उदयपुर, 8 जून। भारत सरकार के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आयोजित आईकॉनिक सप्ताह में बुधवार को नगर निगम के दीनदयाल उपाध्याय सभागार में कस्टमर आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर अध्यक्षता करते हुए जिला परिषद सीईओ मयंक मनीष ने कहा कि बैंक एवं सरकारी विभागों को छोटे व्यापारी, कृषकों का ध्यान देना चाहिए जिससे उन्हें आसानी से ऋण मिल सके।
एसबीआई के उप महाप्रबन्धक दिनेश प्रताप सिंह तोमर ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना तथा अटल पेंशन के बारे में विस्तार से बताया। एलडीएम राजेश आर.जैन ने बताया कि इस कैंप में कुल 60 लाभार्थियों को 12.14 करोड़ के ऋण वितरण किये गये तथा इस अवसर पर राजीविका के 146 समूह को 3.08 करोड़ के ऋण वितरण किये गये। वहीं बीमा योजना के एक लाभार्थी के मृत्यु उपरांत चार लाख का बीमा क्लेम का चेक प्रदान किया। कंेप में जिला उद्योग केन्द्र के भगवान दास ने पीएमईजीपी, मुख्यमंत्री लघु उद्योग योजना, नगर निगम के मनीष कुमार ने एनयूएलएम, इन्दिरा महिला शक्ति उद्यम योजना की जानकारी दीं। इस अवसर पर मार्गदर्शी बैंक के रवीन्द्र सुराणा ने मुद्रा योजना, बीमा योजना पर जानकारी दीं। कार्यक्रम में एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक अभिषेक सिंह, सहायक महाप्रबंधक शांतिलाल मारू, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक शशि कमल शर्मा, महिला अधिकारिता विभाग उपनिदेशक संजय जोशी सहित विभिन्न समूह की महिलाएं, व्यापारी व आरसेटी के प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।