राष्ट्रीय जूनियर शतरंज प्रतियोगिता
पुणे में 12 से 20 जुलाई तक आयोजित राष्ट्रीय जूनियर शतरंज प्रतियोगिता में कांस्य पदक विजेता कक्षा 10 के अरुण कटारिया का विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा भव्य स्वागत किया गया
मिडिया प्रभारी विकास साहु ने बताया कि शुक्रवार को अरुण व उसके माता-पिता पवन कटारिया गायत्री कटारिया का विद्यालय प्रबंधन प्राचार्य विलियम डिसूजा द्वारा स्कूल पहुंचने पर भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया जिसमें माल्यार्पण के साथ स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं व शिक्षक गण की मौजूदगी में यह भव्य कार्यक्रम हुआ गौरतलब है कि उदयपुर के संत एन्थोनी स्कूल के कक्षा 10 के अरुण कटारिया ने साढ़े आठ अंक अर्जित कर कांस्य पदक हासिल किया उन्हे साठ हजार रुपए का पुरस्कार मिला । अरुण कटारिया एशियन व विश्व शतरंज प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे । साथ ही विद्यालय के शतरंज प्रशिक्षक विकास साहू का भी विद्यालय प्रबंधन द्वारा 44 व वर्ल्ड ओलंपियाड में कमेटी में होने पर अभिनंदन किया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य विलियम डिसूजा द्वारा छात्र को बधाई दी गयी।