अयोध्या जी से आये अक्षत से घर-घर दिया जाएगा निमंत्रण

22 जनवरी को सर्व समाज से दीपावली उत्सव मनाने का आव्हान
उदयपुर, 17 दिसम्बर। श्री राम लला जन्मभूमि आयोध्या जी से विधि विधान पूर्वक पूजित अक्षत कलश का वितरण कार्यक्रम हुआ, इन कलश को उदयपुर महानगर के कुल 11 प्रखंड की इकाइयां में पूज्यनीय संत महंत अमर गिरी जी महाराज, महंत तन्मय गिरी जी, महंत रासबिहारी जी महाराज, महंत सुंदर दास जी महाराज महंत दयाराम जी महाराज, महंत नारायण गिरी जी महाराज, महंत राधिका शरण जी महाराज, पुष्कर दास जी आदि प्रमुख संतो के सानिध्य में कार्यकर्ताओं को पीले चावल के कलश वितरण किए गए। इन 11 प्रखंड को 73 बस्ती एवं 113 गांवों की रचना में बांटा गया है।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान के चित्तोड़ प्रान्त यात्रा प्रमुख सुंदर कटारिया ने बताया कि आगामी 1 जनवरी से 10 जनवरी के मध्य कुल चित्तौड़ प्रांत के पंद्रह हजार गांव में चार लाख परिवारों से संपर्क के लिए सत्रह हज़ार कार्यकर्त्ताओ की टोलियां बनाकर घर-घर संपर्क करने की योजना बनाई गई है, इसी निमित उदयपुर में 350 कार्यकर्त्ताओ की टोली बनाकर घर-घर संपर्क किया जाएगा। घर के मुखिया को अक्षत एवं वितरण की सामग्री दी जाएगी। इसमें अयोध्या जी में प्रभु श्री राम के दर्शन का आमंत्रण अक्षत के निमित दिया जाएगा और साथ में प्रभु श्री राम के मंदिर का एक चित्र एवं राम मंदिर से संबंधित जानकारी के पत्रक हर घर वितरण किए जायेंगे।

साथ ही सर्व समाज से आग्रह किया जाएगा की आगामी 22 जनवरी का दिन महाउत्सव के रूप में मनाया जाए, इस दिन दोपहर में अपनी बस्ती के मंदिरों में प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम कर सर्व समाज के साथ सामूहिक भजन आरती एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा जाए एवं सांयकाल अपने-अपने घरों में दीप प्रचलित कर इस दिन को दीपावली के रूप में मनाया जाए।

प्रेस वार्ता एवं वितरण कार्यक्रम में इस अभियान के यात्रा प्रमुख सुंदर कटारिया, महानगर संयोजक अशोक प्रजापत, महानगर सहसंयोजक कपिल चित्तौड़ा एवं शंभू सिंह आसोलिया ने विचार वक्त किये एवं विभिन्न संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!