चित्तौड़गढ़, 30 नवम्बर। जिला मुख्यालय के राजकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत ऐसे अल्पसंख्यक छात्र जो घर से दूर रहकर अध्ययन कर रहे हैं , उन्हें राज्य सरकार अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के तहत आवास, भोजन, बिजली, पानी आदि सुविधाओं के लिए पुनर्भरण राशि उपलब्ध कराएगी। ऐसे विद्यार्थियों को 2 हजार रू० प्रतिमाह अधिकतम 10 माह के लिए दिए जाएंगे।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अभिषेक सिद्ध ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2022 – 23 में प्राप्त लक्ष्यानुसार अल्पसंख्यक समुदायों के 500 छात्रों को लाभान्वित किया जाएगा। पात्र विद्यार्थी 15 दिसम्बर तक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की वेबसाइट www.sje.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। योजना से जुड़ी समस्त जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है।