अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना-शैक्षणिक सत्र 2022-23 के आवेदन 15 दिसंबर तक मांगे

उदयपुर, 16 नवंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना के शैक्षणिक सत्र 2022-23 के आवेदन 15 दिसंबर तक मांगे गये है।
विभाग के उपनिदेशक मान्धाता सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय पर संचालित समस्त स्नातक एवं स्नातकोत्तर राजकीय महाविद्यालय मे केवल शैक्षणिक पाठ्यक्रमो कला, विज्ञान, वाणिज्य संकाय में अध्ययनरत छात्र (बालक) जो कमरा किराये पर लेकर या पेइंग गेस्ट के रूप में अध्ययन करते है, उन छात्रों के लिए आवास, भोजन एवं बिजली-पानी इत्यादि सुविधाओं हेतु पुनर्भरण राशि के रूप मे अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना का संचालन किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत 2000 रुपये प्रतिमाह प्रतिवर्ष (अधिकतम 10 माह) के लिए दी जावेगी।
उन्होंने बताया कि इस योजना में एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस व अल्पसंख्यक वर्ग के राजकीय महाविद्यालय की स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं मे नियमित रूप से अध्ययनरत छात्रो को देय होगा। योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति के 1500, अनुसूचित जनजाति के 1500, अन्य पिछड़ा वर्ग के 750, अति पिछड़ा वर्ग के 750, आर्थिक पिछड़ा वर्ग के 500 एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 500 विद्यार्थियों को लाभ दिया जावेगा। योजनान्तर्गत इच्छुक छात्र ई-मित्र/एसएसओ आईडी के माध्यम से निर्धारित अवधि में आवेदन कर सकते है। इस संबंध में विस्तृत विवरण विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
उपनिदेशक ने बताया कि संबंधित छात्र वर्तमान में जिस राजकीय महाविद्यालय मे अध्ययनरत है, उस महाविद्यालय द्वारा ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों की गहन जांच कर आवेदन पत्र स्वीकृतकर्ता अधिकारी (विभागीय जिलाधिकारी) को भिजवाया जावेगा। स्वीकृतकर्ता अधिकारी द्वारा शिक्षण संस्थाओं से प्राप्त परिपूर्ण आवेदन पत्रों की ऑनलाइन स्वीकृति कर निर्धारित राशि का भुगतान छात्र के खाते मे डीबीटी की जाएगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!