सकारात्मकता विषय पर बीइंग मानव का जूम सेशन आयोजित

उदयपुर। एम स्क्वायर फाउंडेशन की पहल बीइंग मानव के तहत सकारात्मकता के विषय पर ज़ूम सेशन आयोजित हुआ। बीइंग मानव एक्सटेंशन कमेटी की चेयरपर्सन सुनीता सिंघवी ने बताया कि जूम सेशन में प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं मोटिवेशनल स्पीकर शांलिनी चन्द्रन, सकारात्मकता का अभ्यास,
सकारात्मक अनुपात क्या है? सकारात्मकता के दस रूप क्या है? जीवन पर सकारात्मकता के क्या लाभ है? जैसे विषयों पर प्रतिभागियों को मार्गदर्शन प्रदान किया।
हर माह कि 23 तारीख को बीइंग मानव के द्वारा यह खास जूम सेशन आयोजित किया जाता है जिसमें प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं मोटिवेशनल स्पीकर शांलिनी चन्द्रन जीवन के विविध पहलुओं पर मार्गदर्शन प्रदान करती हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!