प्रभारी की उपस्थिति में हुई कांग्रेस की बैठक
उदयपुर, 23 अगस्त। कांग्रेस की मावली विधानसभा की मीटिंग राजीव गांधी कांग्रेस कार्यालय मावली में प्रभारी रवि जोशी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मावली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार गोखरू व खेमली ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राणावत के अनुसार मावली विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी के लिए विभिन्न दावेदारों ने आवेदन किया। इस दौरान जिला परिषद सदस्य कामिनी गुर्जर ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। उन्होंने मावली क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए किये गये प्रयासों के बारे में बताया। सभी ने प्रभारी रवि जोशी के सामने शपथ ली कि जिसको भी टिकिट मिलेगा उसके साथ रहकर तन मन धन से मावली विधानसभा से विधायक बनाएंगे। मीटिंग में सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।