उदयपुर। त्रेता युग श्री राम अयोध्या सोंग्स ईडीएम हाउस बाय मनी यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया गया ,जिसका विमोचन आज शहर विधायक ताराचंद जैन, नववर्ष समारोह समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमावत, बजरंग सेना मेवाड़ प्रमुख कमलेंद्र सिंह पंवार एवं समाजसेवी गिरिराज भावसार, ललित भावसार द्वारा किया गया ,निर्देशक हर्षुल भावसार ने बताया कि इस म्यूजिक वीडियो में संगीत नृत्य और कला का मिश्रण किया गया ,यह प्रभु श्री राम को समर्पित किया गया, इस अवसर पर ग्रुप के साथी कलाकार म्यूजिक निर्माता मनी भावसार, ,हन्ना, लक्ष्य ,लीजा, मोहन ,आकाश, भुवन आदि उपस्थित थे
यूट्यूब चैनल त्रेता युग श्री राम अयोध्या सोंग्स का विमोचन
![](https://www.udaipurviews.com/wp-content/uploads/2024/01/001-800x500.jpeg)