युवा भ्रमित न हों, मेहनत करें, परीक्षाओं में पारदर्शिता के लिए सरकार कटिबद्ध : प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री हेमन्त मीणा की पत्रकार वार्ता
राज्य बजट विकसित राजस्थान के संकल्प का आईना, समय पर होगी घोषणाओं की क्रियान्विति
उदयपुर, 23 फरवरी। उदयपुर जिले के प्रभारी तथा राजस्व एवं उपनिवेशन मंत्री श्री हेमन्त मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार विकसित राजस्थान के संकल्प को पूरा करने की ओर अग्रसर है। राज्य बजट बजट 2025-26 में जहां एक तरह ढांचागत विकास पर फोकस किया गया है, वहीं दूसरी ओर प्रत्येक वर्ग के हितों का भी ध्यान रखा है। प्रदेश के पारिस्थितिकी तंत्र को संरक्षित और सवंर्धित करने को भी प्राथमिकता दी गई है।
प्रभारी मंत्री श्री मीणा रविवार को उदयपुर में बजट घोषणाओं की क्रियान्विति को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक के उपरान्त पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पूर्व में आयोजित भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक की समस्या रही, लेकिन हमारी सरकार ने इस पर पूर्ण अंकुश लगाया है। आगामी समय में एक लाख से अधिक पदों पर विभिन्न भर्ती परीक्षाएं होनी हैं। युवा भ्रमित नहीं हो, पूरी मेहनत करें। सरकार की ओर से आश्वस्त करता हूं कि सभी परीक्षाएं पारदर्शिता के साथ आयोजित होंगी।
प्रभारी मंत्री ने बजट में उदयपुर को मिली सौगातों का जिक्र करते हुए कहा कि उदयपुर के ऋषभदेव सहित दक्षिणी राजस्थान के महत्पवूर्ण धार्मिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक केंद्रों को शामिल करते हुए 100 करोड़ की लागत से ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट विकसित किया जएगा। उदयपुर शहर में जलपूर्ति के सर्विस लेवल, सप्लाई अंतराल व प्रेशर में सुधार संबंधी कार्य होंगे। उदयपुर में इंस्टीट्यूट ऑफ माइंस की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा ढांचागत विकास, स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने, पर्यटन विकास, शैक्षिक उन्नयन, खेल सहित सभी क्षेत्रों में उदयपुर में अभूतपूर्व सौगातें मिली हैं।
बहुमंजिला इमारतों के लिए जलापूर्ति की समस्या से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री शहरी जल जीवन मिशन की शुरूआत की है। इससे इस समस्या का स्थायी समाधान होगा। बिजली से जुड़े सवाल का उत्तर देते हुए प्रभारी मंत्री ने आमजन को आश्वस्त किया कि 100 यूनिट निःशुल्क बिजली यथावत रहेगी। प्रेसवार्ता के दौरान सांसद डॉ मन्नालाल रावत, विधायक ताराचंद जैन, फूलसिंह मीणा, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली आदि भी उपस्थित रहे।
बजट में उदयपुर को मिली सौंगातें
प्रेसवार्ता में प्रभारी मंत्री ने बताया कि 100 करोड़ की लागत से ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट में उदयपुर के ऋषभदेव को शामिल किया गया है। उदयपुर शहर में जलपूर्ति के सर्विस लेवल, सप्लाई अंतराल व प्रेशर में सुधार संबंधी कार्य होंगे। उदयपुर में इंस्टीट्यूट ऑफ माइंस की स्थापना की जाएगी। भारोड़ी से पलानाकलां वाया  छोटी खेड़ी मोटी खेड़ी होते हुए भानसोल एनएच तक सड़क (8 किमी.) (मावली)- उदयपुर- 16 करोड़ रूपये का प्रावधान राज्य बजट में किया गया है। इसके अलावा मेजर डिस्ट्रीक्ट रोड सुदृढ़ीकरण के तहत कोटड़ा क्षेत्र में (11 किमी.) सड़क का सुदृढ़ीकरण, 70 करोड़ रूपये की लागत से भीण्डर से पाणुन्दफिला, भमरासिया से कुराबड़ एमडीआर सड़क का पुनर्निमाण व चौड़ाईकरण, उदयपुर में बलीचा तिराहे पर फोरलेन फ्लाईओवर का निर्माण कार्य, रामगिरी पहाड़ी बड़गांव, उदयपुर को ऑक्सीजन हब बनाते हुए पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए डीपीआर, पानेरियों की मादड़ी आवासीय योजना, उदयपुर में 200 फ्लैट्स की योजना, कोटड़ा, झाडोल में रोडवेज बस स्टैण्ड संबंधित कार्य, सीवर लाइनों के अंदर सीसीटीवी के द्वारा कंडीशन एसेसमेंट करवाकर क्षतिग्रस्त भाग को बिना सड़क की खुदाई करे ट्रेंचलेस मैथ्ड से बदलने का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार नवरत्न कॉलोनी, उदयपुर में सीवरेज लाइन व कनेक्शन का कार्य, उदयपुर शहर व आसपास के कस्बों में पर्यटन, हैरिटेज, कमांड कंट्रोल सेंटर व बाढ़ प्रबंधन संबंधी कार्य, नाइट टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन, उदयपुर में ट्रेवल मार्ट्स का आयोजन, उदयपुर के धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार व विकास कार्य, उदयपुर में हॉप ऑन, हॉप ऑफ बस सेवा, कानोड़ में राजकीय महाविद्यालय, उदयपुर में वैदिक गुरूकुल एवं वैदिक पर्यटन केन्द्रों की स्थापना, उदयपुर संभाग में पैरा स्पोर्ट्स के लिए स्पेशल स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स, स्पोर्ट्स स्कूल/कॉम्प्लेक्स संबंधी कार्य, लेक्रोज एकेडमी की स्थापना, गोगुन्दा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत, गागुन्दा में ट्रॉमा सेंटर बनेगा। प्रभारी मंत्री ने बताया कि उदयपुर मेडिकल कॉलेज में 120 बैड क्षमता के स्पाइनल इंजरी सेंटर की क्षमता वृद्धि की जाएगी। उदयपुर में खुला बंदी शिविर (पेट्रोल पम्प) भी स्थापित किया जाएगा। माही, जाखम, मंडूर नदी पर एनिकट निर्माण/मरम्मत कार्य, खरताना बांध (मावली) नहरों का निर्माण व मरम्मत कार्य, उदयपुर में नवीन दुग्ध संयंत्र बनेगा। नवीन बाइपास प्रोटीन पशु आहार संयंत्र स्थापना भी प्रस्तावित की है। अमरख महादेव-उदयपुर क्षेत्र में लेपर्ड कंजर्वेशन रिजर्व बनेगा। प्रत्येक संभाग मुख्यालय पर युवाओं को हॉस्पिटेलिटी के क्षेत्र में स्किल अपग्रेशन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हॉस्पिटेलिटी स्किल सेंटर स्थापित किए जाएंगे। युवाओं को फ्यूचर रेडी इंडस्ट्री रेडी बनाने के लिए प्रत्येक संभाग में सेंटर फोर एडवांस स्किल एण्ड करियर कांउसलिंग की स्थापना, सभी संभाग मुख्यालयों पर 50 बेडेड सरस्वती हाफ वे होम तथा प्रत्येक जिला मुख्यालय पर वेस्ट टू वेल्थ पार्क की स्थापना भी की जाएगी।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!