युवा नेतृत्व एवं समुदायिक विकास प्रशिक्षण शिविर हुआ सम्पन्न

डंूगरपुर, 17 फरवरी/युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में नेहरू युवा केन्द्र, डंूगरपुर द्वारा युवा नेतृत्व एवं समुदायिक विकास प्रशिक्षण शिविर का समापन शुक्रवार को साई पैलेस होटल डंूगरपुर में हुआ।
जिला युवा अधिकारी प्रदीप कुमार मीणा ने बताया कि 15 तारीख से शुरू हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न विभागां की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी युवाओं को दी जा रही है। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अशोक शर्मा ने अपने विभाग की समस्त योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए विभाग में पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति जनजाति कमजोर वर्ग, विधवा महिलाओं, विकलांग वर्ग से संबोधित योजनाओं की जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि अनाथ बच्चों के लिये एक चाईल्ड हेल्प लाईन 1098 है, जो कि कोई भी व्यक्ति इस पर कॉल कर सकता है तथा अनाथ बच्चों को गोद लेने की पुरी प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। उन्होंने किशोर गृह, शिक्षित बेरोजगार, वृद्वावस्था पेंशन पालनहार योजना, सहयोग उपहार योजना की जानकारी प्रदान की। साथ ही युवाओं से आह्वान किया कि वे उन तबकों तक इन जानकारियों को पहंुचाए जा कि किसी कारणवंश शहर तक आकर लाभ नहीं ले पाते है।
इसी क्रम में लीड बैंक अधिकारी जे.पी.मीणा से लेकर साईबर अपराध की विस्तृत जानकारी प्रदान की। साथ ही उन्होंने आरबीआई कहता है सीरीज के तहत ऋण लेने, बजट बनाने और सावधानी से पैसों का लेनदेन से संबंधित चर्चा की। महिला बाल विकास विभाग मोतीलाल मीणा द्वारा महिलाओं पर होन वाली अत्याचार आंगनवाड़ी, बालवाड़ी की समस्त शिक्षा एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने जेंडर संवेदनशीलता विषय पर युवाओं को सजग किया और इसके महत्व को समझाया। हरिश चंदोरिया प्रभारी (सेव द चिल्ड्रन संस्था) ने राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की तथा बाल संवेदनशील सामाजिक सुरक्षा परियोजना कि जानकारी प्रदान कि युवा नेतृत्व पर खेल के माध्यम से टीम के समन्वय का संदेश दिया किस प्रकार युवाओं को अपने लक्ष्य को पूरा करना होगा। टाईम मैनजमेंट बाल संरक्षण पर विस्तार से चर्चा कि लेबर कार्ड के क्या लाभ है जानकारी प्रदान की। तृतीय सत्र में मनरेगा लोकपाल सुखदेव यादव ने ग्रामीण परिवेश में संगठन बनाकर सामुदायिक विकास कार्य करने के तरीकों से युवाओं को अवगत करवाया। साथ ही जिला उद्योग केन्द्र से नरपत कलाल ने उद्यम के लिये मिलने वाले और दी जाने वाली अनुदान राशि के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की।

स्वायत्त शासन मंत्री श्री शान्ति लाल धारीवाल 19 फरवरी को जिले के दौरें पर
डंूगरपुर, 17 फरवरी/शहरी विकास और आवास विभाग, कानून और कानूनों मामले और कानूनी परामर्श कार्यालय संसदीय विभाग राजस्थान सरकार जयपुर के स्वायत्त शासन मंत्री श्री शान्ति लाल धारीवाल 19 फरवरी को एक दिवसीय जिले के दौरें पर रहेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर ने स्वायत्त शासन मंत्री श्री शान्ति लाल धारीवाल के दौरे के मद्देनजर सचिन पण्ड्या नगर नियोजन नगरपरिषद को जिले में आगमन से प्रस्थान तक प्रोटोकॉल एवं लाईजनिंग अधिकारी का कार्य सम्पादित करने के निर्देश दिये है। जिला पुलिस अधीक्षक डंूगरपुर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!