उदयपुर, 4 जनवरी : शहर की पिछोला झील में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार देवेन्द्र सिंह (37) पुत्र राजेश्वरसिंह रावत निवासी राजसमंद हाल नीमच खेड़ा पिछोला किनारे गाइडिंग का काम करता था। शुक्रवार शाम वह पिछोला की पाल पर खड़ा था। अचानक चक्कर आने से यह झील में गिर पड़ा। साथियों ने इसे तत्काल बाहर निकालकर एमबी चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर घंटाघर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
पिछोला में डूबने से युवक की मौत
