डूंगरपुर, 23 सितंबर. जिले के वरदा थाना क्षेत्र के ओड गांव में लक्ष्मण सागर बांध के पास एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 22 वर्षीय अर्जुन भाटिया के रूप में हुई है, जो अपनी बहनों के साथ बांध पर गया था। घटना के अनुसार, अर्जुन जब बांध के किनारे था, तब उसका पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गया। उसकी बहनों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। स्थानीय युवाओं ने तुरंत पानी में छलांग लगाकर अर्जुन की तलाश शुरू की। कड़ी मेहनत के बाद, कुछ युवाओं ने अंततः अर्जुन को पानी से निकाला, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। उसे तुरंत सागवाड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मॉर्चुरी में रखवाया और बाद में पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। वरदा थाना पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। इस दुखद घटना ने क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है। स्थानीय लोगों ने बांध के आसपास सुरक्षा उपायों को बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। अर्जुन के परिवार में इस घटना से गहरा सदमा पहुंचा है और वे न्याय की उम्मीद कर रहे हैं। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
अस्पताल में मरीजों के मोबाइल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
डूंगरपुर, 23 सितंबर. काेतवाली पुलिस ने जिला अस्पताल से मरीजाें का माेबाइल चाेरी की घटना के वांछित अाराेपी गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि खेरवाड़ा निवासी गगनदीप पुत्र कालुराम मीणा ने रिपाेर्ट देकर बताया कि 29 जुलाई की रात्री काे जिला अस्पताल पत्नी डीलेवरी हाेने से उसे लेकर अाया था। रात करीब एक बजे चार्जिंग रखा माेबाइल काे अज्ञात द्वारा चाेरी कर ले गया है की रिपाेर्ट पेश की थी। पुलिस ने रिपाेर्ट पर मामला दर्ज करते हुए विशेष टीम गठित कर सीसीटीवी कैमेरे क अाधार पर टीम द्वारा पूर्व में नामजद किए गए अाराेपियाेगणाें में से दाे अाराेपी काे गिरफ्तार कर चाेरी किए माेबाइल काे बरामद किया गया। पुलिस टीम ने घटना में वांछित चल रहे एक अन्य अाराेपी भंडारिया निचला फला निवासी अविनाश पुत्र िवठ्ठल राेत काे गिरफ्तार कर न्यायीक अभिरक्षा में भेज िदया गया। गिरफ्तार अाराेपी अविनाश राेत के खिलाफ काेतवाली थाने में नकबजनी व लूट के 4 प्रकरण दर्ज हाे न्यायालय में विचाराधीन है।