दूधतलाई में डूबने से युवक की मौत

उदयपुर। पीछोला झील के समीप दूधतलाई में मंगलवार को नहाते वक्त डूबने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान खांजीपीर निवासी 28 वर्षीय सलमान के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार युवक दूधतलाई में नहाते समय अचानक युवक गहरे पानी में चला गया था, जबकि उसे तैरना नहीं आता था। कोई उसे बचाने जाताए उससे पहले उसने डूबने के बाद पानी में ही दम तोड़ दिया।घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर नागरिक सुरक्षा विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। जिसने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। इसमें नगर निगम के छोटू भाई हेला की अहम भूमिका रही। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। मामले के बाद प्रशासन ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को दूधतलाई और झीलों में नहाए जाने जैसी गतिविधियों पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!