2 साले पहले छोटे बेटे की मौत, अब दोस्तों के साथ नहाने गए बीएड कर रहे बड़े बेटे की डूबने से हुई मौत

डूंगरपुर, 29 मई.  ज़िले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के साबली गांव के मांडवा िबयाैला गांव में बंद पड़ी माइंस में बीएड कर रहें एक छात्र की डूबने से मौत हो गई।  सूचना मिलने पर माैके पर पहुंची पुलिस अाैर ग्रामीणाें ने गाेताखाेर की मदद से शव काे बाहर निकला जिला अस्पताल के माेर्चरी में शव काे रखवाया गया। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गडमाला गांव निवासी प्रशांत पुत्र भगवानलाल पटेल बुधवार दाेपहर काे मांडवा बियाैला गांव के बंद पड़ी माइंस में दोस्तो के साथ नहाने के लिए गया हुअा था। इस दाैरान प्रशांत पानी के अधिक गहराई में जाने से माैत हाे गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को निकाला और शव के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

2 साल पहले भाई ने की मौत, घर इकलौता चिराग बुझा –प्रशांत के छोटे भाई रोनक पटेल की दो साल से आत्महत्या कर ली थी। ऐसे में प्रशांत की मौत के बाद घर का इकलौता चिराग भी बुज गया। प्रशांत के पिता भगवान लाल पटेल खाड़ी देश कुवैत में काम करते है। प्रशांत की मौत की ख़बर सुन पूरे गांव में मातम का माहौल छाए गया।  पिता को सूचना मिलने के बाद कुवैत से निकल गए है। प्रशांत निजी कॉलेज से बीएड कर रहा था और बीएड उसका आखिर वर्ष था। परिचितों ने बताया कि, पढ़ने काफ़ी अच्छा था। बुधवार को घर दोस्त विशाल पटेल, विष्णु पटेल, मनीष पटेल और रविकल पटेल के साथ साबली घूमने गया था। गर्मी को देखते हुए सभी दोस्त नहाने के लिए बंद पड़ी माइंस में कूदे। तभी प्रशांत अधिक गहराई में चला गया। खुद को डूबता देख प्रशांत चिल्लाने लगा। लेकीन साथ नहा रहे दोस्त कुछ समझ पाते इसके पहले ही प्रशांत डूब गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!