जमीन के लिए छोटे भाई ने रंगे बड़े भाई के खून से हाथ

भाई के हत्यारे भाई को ​कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा
उदयपुर, 28 अगस्त.  जमीन विवाद के चलते अपने ही भाई की हत्या करने वाले कलयुगी भाई व उसके बेटों को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। मामले की जानकारी देते हुए अपर लोक अभियोजक संदीप दहिया ने बताया कि महुला थाना मांडवा के रहने वाले नरसा राम व उसके छोटे भाई नानाराम में लंबे समय से जमीन विवाद चल रहा था। जिसे लेकर दोनों में भाई दोनों भाइयों अक्सर कहासुनी होती रहती थी। आए दिन के झगड़े से तंग आ चुके नानाराम ने अपने बड़े भाई को सबक सिखाने की सोची। 9 अप्रैल 2018 की रात को जब उसका बड़ा भाई नरसा राम अपनी पत्नी होनकी और बेटी सीता के साथ घर से खाना खाने के बाद खेत में बने टापरे में सोन के लिए गया था। तभी आरोपी नानिया अपने बेटे कानिया व अन्य साथी सोवना के साथ कुल्हाड़ी, तलवार और लट्ठ लेकर वहां पहुंचा। जाते ही नानिया ने उसके साथ गाली—गलौच करनी शुरू कर दी और कहा कि आज तुझे जमीन देते हैं। तीनों ने नरसा राम पर हमला कर दिया। नानिया ने नरसाराम की गर्दन पर कुल्हाड़ी का एक जोरदार वार किया, जिससे वह वहीं ढेर होकर गिर पड़ा। आरोपियों ने बीच—बचाव करने आई उसकी पत्नी होनकी को भी नहीं बख्शा और पिटाई कर दी, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ी। इस खौफनाक मंजर का देखकर नरसा की बेटी सीता इतनी डर गई कि सहायता के लिए चिल्लाते—चिल्लाते गांव की ओर दौड़ पड़ी। मगर जब तक सीता गांव के लोगों को लेकर वहां पहुंची, तब तक तीनों आरोपी नरसाराम का खून कर मौके से फरार हो चुके थे। मृतक नरसाराम की पत्नी होनकी की रिपोर्ट पर मांडवा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामले की पैरवी कर रहे अपर लोक अभियोजक संदीप दहिया ने तीनों ​आरोपियों के विरुद्ध 19 गवाह तथा 53 साक्ष्य पेश किए। जिस पर सुनवाई करते हुए अपर सेशन न्यायाधीश, क्र.सं.3 के पीठासीन अधिकारी प्रवीन कुमार ने सुलाव हाल महुला थाना मांडवा निवासी नानिया उर्फ़ नाना पुत्र जेठा, कानाराम पुत्र नानिया उर्फ नानाराम तथा सोहनलाल उर्फ सोवना पुत्र नानाराम उर्फ नानसिंह को उम्रकैद व 51 हजार रुपय के जुर्माने की सजा सुनाई है।

मैनेजर से रिकवरी के पैसे लूटकर बदमाश फरार
उदयपुर, 28 अगस्त। जिले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाश एक फाईनेंस कंपनी के कर्मचारी से मारपीट कर रिकवरी की राशि लूट ले गए। पुलिस के अनुसार ओम प्रकाश पुत्र इन्दर सिंह निवासी कचनारिया सोनकछ देवास मध्यप्रदेश ऋषभदेव की एक फाइनेंस कंपनी में रिस्क रिकवरी मैनेजर के पद पर काम करता है। बीती 13 अगस्त को वह ​फील्ड से कलैक्शन के पैसे लेकर वापस ऋषभदेव लौट रहा था। रास्ते में बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे रोककर मारपीट की और उससे कलैक्शन के 52 हजार 650 रुपय छीनकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!