डी पी एस, उदयपुर के युवा वैज्ञानिकों को विज्ञान प्रतियोगिता में मिला प्रथम स्थान

उदयपुर। विज्ञान एवं तकनीकी विभाग द्वारा उदयपुर संभाग के युवा वैज्ञानिकों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से विज्ञान परियोजना तथा मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्तर पर किया गया।
इस प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर की कक्षा बारहवीं के छात्र आरव सिंह तथा कक्षा दसवीं के छात्र पार्थ छाबड़ा ने सुयुक्त रूप से अपने प्रोजेक्ट इ एल एस Û 5 (रॉकेट स्टेबेलाइजेशन मॉडल) का प्रदर्शन किया। संभाग स्तर पर विभिन्न स्कूलों से आए 30 से अधिक प्रोजेक्ट व मॉडल में इन युवा वैज्ञानिकों का प्रोजेक्ट व मॉडल सर्वश्रेष्ठ तथा प्रथम स्थान पर रहा। प्राचार्य संजय नरवरिया ने बताया कि ये विजेता छात्र जोधपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय विज्ञान परियोजना एवं मॉडल प्रतियोगिता में उदयपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे। विज्ञान की अध्यापिका श्रीमती मनीषा परिहार ने बताया कि कक्षा आठ के अनय वैश्य व धैर्येश पुरोहित झीलों की स्वच्छता हेतु बनाए री-बोट मोडेल तथा चौतन्य गवली व जाविया काजमी द्वारा फाइटोे हील एआई मॉडल को निर्णायकों तथा दर्शकों ने खूब सराहा। विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर प्राचार्य संजय नरवरिया तथा उप प्राचार्य राजेश घाभाई ने विद्यार्थियों तथा अभिभावकों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!