उदयपुर, 1 जनवरी : आग में गिरकर नाथद्वारा निवासी अनिल उर्फ रफीलों (26) की उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अनिल लंबे समय से किडनी और लीवर की बीमारी से भी पीड़ित था। पुलिस के अनुसार बीते 25 दिसंबर को अनिल अपने घर के बाहर आग ताप रहा था, अचानक उसे चक्कर आया और वह आग में गिर गया। इस हादसे में उसके पैर जल गए। स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे एमबी अस्पताल रेफर किया गया। जहां 1 जनवरी को अनिल ने दम तोड़ दिया। सूचना पर श्रीनाथजी थाना पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि युवक की लंबी बीमारी और कमजोरी उसकी मौत का कारण बनी।
आग में गिरकर युवक की मौत
