उदयपुर, 25 जनवरी : झाड़ोल में रील बनाने गए युवक पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया और उसका मोबाइल छीन लिया। पुलिस के अनुसार तुंदर फलासिया निवासी संजय कोचला ने रिपोर्ट दी कि 14 जनवरी को वह अपने दोस्त लोकेश और दिनेश के साथ बाइक से बिडा भीलवाड़ा गया था। वे तालाब के पास फोटो खींच रहे थे तभी दो बाइकों पर चार-पांच युवक आए और गाली-गलौज करने लगे। बदमाशों में भीलवाड़ा निवासी गणेश, सुनील और कमलेश शामिल थे। उन्होंने संजय से मारपीट की और फिर उसकी पीठ पर चाकू मार दिया, जिससे वह घायल हो गया। हमलावर मोबाइल छीनकर फरार हो गए। साथियों ने घायल संजय को अस्पताल पहुंचाया। झाड़ोल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एयरटेल टावर गिरने से प्रबंधक की मौत, जांच जारी
उदयपुर, 25 जनवरी : जावर माइंस में एयरटेल का टावर हटाने के दौरान बड़ा हादसा हो गया, जिसमें वीटीसी एंड सेफ्टी हेड लोकेश पालीवाल (40) पुत्र कृष्णगोपाल पालीवाल, निवासी चांदपोल की मृत्यु हो गई। हादसे के समय वे अपनी रेस्क्यू टीम के साथ टावर हटाने का कार्य कर रहे थे, तभी अचानक टावर उनके ऊपर गिर गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद तुरंत उन्हें महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही जावर माइंस के कई कर्मचारी, अधिकारी और हिंदुस्तान जिंक वर्कर्स के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हादसा लापरवाही के कारण हुआ या कोई अन्य तकनीकी खामी थी।