उदयपुर. राजधानी जयपुर में तीन दिवसीय राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन हो रहा है। 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राइजिंग राजस्थान समिट का उद्घाटन किया। इस समिट का उद्देश्य राजस्थान में विदेशी निवेश को आकर्षित करना व राजस्थान की अर्थव्यवस्था को 5 सालों में दोगुना करना है। राजस्थान सरकार ने हाल ही में एक जिला एक उत्पाद योजना की शुरुआत की जिसमें उदयपुर जिले के लिए मार्बल उत्पाद को चुना गया। उदयपुर के युवा एंटरप्रेन्योर मनीष कोठारी एवं राज चंपावत, परीक्षित सिंह राठौड़ ने उदयपुर के मार्बल पर उत्कीर्ण कलाकृतियों के संवर्धन के उद्देश्य से राइजिंग राजस्थान समिट में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने विदेशी डेलिगेट्स, उद्योगपतियों, विधायकों एवं सीनियर आईएएस अधिकारियों को उदयपुर के मार्बल पर उत्सर्ण कलाकृतियां भेंट की।
बता दें कि राइजिंग राजस्थान में 32 देश के डेलिगेट्स हिस्सा ले रहे हैं। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब तक राजस्थान सरकार ने निवेशकों के साथ 30 लाख करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं।