प्रधानमंत्री मोदी की मंशा को साकार करने के लिए समन्वित प्रयास जरूरी: गुप्ता
उदयपुर, 6 जनवरी : स्वच्छता को नैतिक दायित्व मानते हुए नगर निगम और मेवाड़ जनशक्ति दल के तत्वावधान में “आप और हम: एक कदम स्वच्छता की ओर” विषय पर सम्मान समारोह का आयोजन 12 जनवरी को किया जाएगा। यह आयोजन दोपहर 2 बजे नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच पर होगा।
स्वच्छ भारत मिशन के समन्वयक के. के. गुप्ता ने सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि स्वच्छता केवल व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक सामूहिक प्रयास है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छ भारत अभियान की मंशा को साकार करने के लिए मीडिया और आम जनता की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। गुप्ता ने कहा कि उदयपुर का नैसर्गिक और पर्यटन स्थल के रूप में अद्वितीय स्थान बनाए रखना स्वच्छता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता पर निर्भर करता है। इस समारोह में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले संगठनों, व्यक्तियों और कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि जनजाति क्षेत्र विकास मंत्री बाबुलाल खराड़ी होंगे, जबकि जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल और नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त नर्सिंग अधीक्षक गिरीश जोशी करेंगे। समारोह में दीप प्रज्वलन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, मार्शल आर्ट्स प्रदर्शन और सम्मान वितरण जैसे कार्यक्रम होंगे। मेवाड़ जनशक्ति दल के संरक्षक नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए पूरे शहर में एक निगरानी दल का गठन किया जाएगा। यह दल युवाओं को जोड़कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का काम करेगा। संगठन ने 2014 से स्वच्छता अभियान, गौ सेवा, शिक्षा, महिला और युवा सशक्तिकरण जैसे सामाजिक कार्यों में निरंतर योगदान दिया है। संगठन आगामी महीनों में वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, नेत्र जांच शिविर और महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित करेगा। यह आयोजन समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के संगठन के उद्देश्य को मजबूती प्रदान करेगा। 12 जनवरी को होने वाला यह सम्मान समारोह स्वच्छता के प्रति जनमानस में जागरूकता और सामूहिक जिम्मेदारी की भावना को प्रेरित करेगा।