होली मिलन समारोह
उदयपुर। भगवती एण्ड भगवती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट का होली मिलन समारोह मानव मंदिर सेक्टर 9 उदयपुर में ट्रस्ट अध्यक्ष योगेश चौधरी के नेतृत्व में रखा गया। सभी सदस्यों ने गुलाल से तिलक लगाकर, फूलों के होली खेली। ट्रस्ट के संस्थापक भगवती लाल चौधरी की जन्म जयंती पर माला पहनकर ,दीपक जलाकर, पुष्प अर्पित कर बैठक की शुरुआत की। मीडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया ने बताया की बैठक में पन्ना धाय महिला चिकित्सालय में सेनेटरी पैड डिस्पोजल मशीन भेंट करने, सी ब्लॉक सेक्टर 9 पार्क में बुजुर्गों को बैठने के लिए चार सीमेंट की बेंच लगवाने, शिव शंकर गौशाला में गायों को चारा खिलाने जैसे कई महत्वपूर्ण निर्णय सर्वसम्मति से लिए गए। कार्यक्रम का संचालन सचिव भूपेंद्र शर्मा ने किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष योगेश चौधरी, कोषाध्यक्ष गायत्री चौधरी ,उपेंद्र चौधरी ,चंद्रकला चौधरी, रेनू चौधरी, सरिता रंगवानी, भूपेंद्र शर्मा ,नरेश पूर्बिया, अरविंद रस्तोगी, लीलाधर लक्षकार व डीपी लक्षकार उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में होली की शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद गायत्री चौधरी ने दिया।