पीजी योग डिप्लोमा – वाषिर्कोत्सव समारेाह सम्पन्न
उदयपुर 23 मई / जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के शारीरिक एवं योग शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित पीजी योग डिप्लोमा के विद्यार्थियों की ओर से आयोजित वाषिर्कोत्सव 2023 समारेाह का शुभारंभ कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, सुखाड़िया विवि योग केन्द्र के समन्वयक डाॅ. दिपेन्द्र सिंह चैहान, परीक्षा नियंत्रक डाॅ. पारस जैन, डाॅ. भुपेन्द्र सिंह चैहान, डाॅ. हितेश चन्द्र रावल, स्पोट्स बोर्ड सचिव डाॅ. भवानी पाल सिंह राठौड़, डाॅ. धमेन्द्र राजौरा, डाॅ. हेमेन्द्र चैधरी, योग एवं शारीरिक शिक्षा विभाग निदेशक डाॅ. दिलीप सिंह चैहान ने माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर दिया। समारेाह में योग के विद्यार्थियों ने योग के विभिन्न आसान वज्रासन, सिंह्ासन, मत्स्यासन, गोमुखासन, संर्वागासन आदि कर सभी मंत्रमूग्ध कर दिया। समारोह में सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र, ट्रेक सूट वितरित करते हुए कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि योग से हर रोग का इलाज संभव है। योग के प्रति आमजन को भी जागरूक करे और योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाये इससे इम्युनिटी सिस्टम मजबूत होता है।
इस अवसर पर डाॅ. युवराज सिंह राठौड, डाॅ. विनस व्यास, डाॅ. जयसिंह जोधा, डाॅ. कीर्ति दशोरा, दिपेश वत्स, डाॅ. धीरेन्द्र सिंह सिसोदिया सहित विद्यार्थी उपस्थित थे।
संचालन किशन सोनी ने किया जबकि आभार डाॅ. दिलीप सिंह चैहान ने दिया।