उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर की ओर से आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राबचा तलाई में स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 350 छात्रों को वर्ष की स्टेशनरी सामग्री प्रदान की गई। एक साथ इतनी कॉपियंा,पुस्तकें एवं स्टेशनरी पा कर छात्रों के चेहरे पर मुस्कान लौट आयी।
क्लब अध्यक्ष गिरीश मेहता ने बताया कि विद्यालय की ओर से क्लब को विद्वालय मे ंआवश्यकता सामग्री की सूची सौंपी गई। जिस पर क्लब ने तुरन्त प्रभाव से विद्यालय को कक्षा 1 से 11 तक के 350 छात्रों के लिये उक्त सामग्री प्रदान की गई। इस अवसर पर प्रिंसिपल व स्टाफ़ मेंबर्स ने रोटरी क्लब ऑफ़ उदयपुर का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष गिरीश मेहता ट्रस्ट चेयरमैन युएस चौहान, टी एस मोदी,गजेन्द्र जोधावत,श्रीमती राजिंदर चौहान मौजूद थे।
350 स्कूली छात्रों को दी वर्ष भर की स्टेशनरी
