बीसीआई टूरिज़्म चार्टर अध्यक्ष और होटल एसोसिएशन उदयपुर के उपाध्यक्ष यशवर्धन राणावत विश्व पर्यटन दिवस 2024 समारोह में पुदुचेरी में करेंगे शिरकत

उदयपुर। बीसीआई के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि बीसीआई टूरिज़्म चार्टर अध्यक्ष और होटल एसोसिएशन उदयपुर के उपाध्यक्ष यशवर्धन राणावत विश्व पर्यटन दिवस 2024 के प्रतिष्ठित समारोह में विशेष अतिथि के रूप में भग लेंगे। यह बिजनेस सर्कल इंडिया (बीसीआई) ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह समारोह पर्यटन और शांति की वैश्विक थीम के तहत पुंदुचेरी पर्यटन विभाग द्वारा 27 सितंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा।
माधवानी ने बताया कि उद्घाटन समारोह में देश के अनेक प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति के. सेवानिवृत्त आईएएस कैलाशनाथन, पुदुचेरी के उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री एन. रंगासामी, पर्यटन और सार्वजनिक निर्माण मंत्री के. लक्ष्मीनारायणन,राज्यसभा सांसद एस. सेल्वगनापथी,पुदुचेरी सांसद वे. वैथिलिंगम,विधायक अनिबल केनेडी,मुख्य सचिव डॉ. शरथ चौहान,प्रमुख सचिव (पर्यटन) डॉ. जयंता कुमार रे, पर्यटन निदेशक के. मुरलीधरन मौजूद रहेंगे।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर यशवर्धन राणावत उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के साथ सार्थक चर्चाएं करेंगे, जिसमें वह उदयपुर के पर्यटन और होटल उद्योग के लिए अपनी दूरदर्शी योजनाएं प्रस्तुत करेंगे। पुदुचेरी और उदयपुर के बीच कई समानताएं है। दोनों ही भारतीय पर्यटन के प्रमुख स्थलों में शुमार होते हैं और अक्सर देश के शीर्ष पांच पर्यटन स्थलों में स्थान पाते हैं। इन दोनों शहरों के बीच एक साझेदारी भारत के पर्यटन क्षेत्र में नए मानदंड स्थापित कर सकती है, क्योंकि दोनों ही अपने समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और पर्यटन में नवाचार के लिए प्रसिद्ध हैं।
यशवर्धन राणावत कि इस कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में उपस्थिति इस बात का प्रमाण है कि उन्होंने उदयपुर को एक वैश्विक पर्यटन गंतव्य के रूप में उभारने के लिए असाधारण कार्य किया है। उनका पर्यटन उद्योग के प्रति समर्पण और जुनून कई लोगों को प्रेरित कर रहा है, और इस प्रतिष्ठित पहचान के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है।
बीसीआई के संस्थापक मुकेश माधवानी और बीसीआई के अध्यक्ष विप्लव कुमार जैन ने राणावत के योगदान की सराहना की और इस बात पर जोर दिया कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में उनकी भागीदारी से बीसीआई की प्रतिष्ठा और बढ़ेगी और उदयपुर की राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर महत्वपूर्णता को और बल मिलेगा। उनका मानना है कि उदयपुर और पुदुचेरी के बीच सहयोग से विकास, नवाचार और दोनों शहरों के लिए अंतर्राष्ट्रीय पहचान के नए अवसर खुलेंगे। यह होटल एसोसिएशन उदयपुर के अध्यक्ष  सुदर्शन देव सिंह कारोही के नेतृत्व में होटल एसोसिएशन के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगा। यशवर्धन राणावत ने होटल एसोसिएशन उदयपुर के लिए किए गए अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए सुर्खियां बटोरी हैं। इस यात्रा से होटल एसोसिएशन उदयपुर और बीसीआई पर्यटन के लिए पुदुचेरी की एसोसिएशनों के साथ नई साझेदारियों की भी संभावना बनेगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!