उदयपुर, 10 जून। राज्य स्तरीय बिलियडर्स खेल प्रतियोगिता में उदयपुर के यशप्रताप सिंह ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
यह जानकारी देते हुए कुंदन पंड्या ने बताया कि जोधपुर में आयोजित राज्य स्तरीय बिलियडर्स खेल प्रतियोगिता में उदयपुर के यशप्रताप सिंह ने सेमीफाईनल को क्वालिफाई कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर यश को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र दिया गया।
राज्य स्तरीय बिलियडर्स में उदयपुर का यशप्रताप दूसरे स्थान पर
