उदयपुर, 26 मई। अखिल भारतीय साहित्य परिषद् की ओर से विभिन्न अकादमियों से सम्मानित-पुरस्कृत साहित्यकारों का शनिवार को सूचना केँद्र में समारोहपूर्वक अभिनंदन किया जाएगा।
परिषद् की उदयपुर महानगर इकाई की महामंत्री वरिष्ठ साहित्यकार आशा पांडे ओझा ने बताया कि उदयपुर शहर के निवासी उन साहित्यकारों का अभिनंदन किया जाएगा जो वर्ष 2022-23 में प्रदेश की विभिन्न भाषाई अकादमियों की ओर से साहित्यकार के रुप में सम्मानित एवं पुरुस्कृत हुए हैं। राजस्थान साहित्य अकादमी से विशिष्ट साहित्यकार सम्मान से सम्मानित डॉ महेन्द्र भाणावत, डॉ विद्या पालीवाल व डॉ कुसुम मेघवाल व परदेशी पुरस्कार से पुरस्कृत सुश्री हर्षिता मीणा और राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के आगीवाण सम्मान से सम्मानित श्री पुरुषोत्तम पल्लव का अभिनंदन किया जाएगा। परिषद की अध्यक्ष ने बताया कि अखिल भारतीय साहित्य परिषद् साहित्यकारों का राष्ट्रीय संगठन है। अभिनंदन समारोह शनिवार सांयकाल पांच बजे से सूचना केंद्र में आयोजित किया जाएगा।