उदयपुर 8 नवंबर। विश्व रेडियोलॉजी दिवस , रेडियो डायग्नोसिस विभाग, र ना टे मेडिकल कॉलेज उदयपुर में समारोहपूर्वक मनाया गया ।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. विपिन माथुर ने सर विलियम रोजन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया, विभागअध्यक्ष रेडियोडाग्नोसिस डॉ. नरेंद्र कदम ने सर विल्हेम् कोरेड रोहेंजन के जीवन पर प्रकाश डाला एवं एक्स रे की खोज से लगाकर मॉडर्न इमेजिंग में इसकी महत्ता पर अभिभाषण दिया।
अतिरिक्त प्रधानाचार्य एवं रेडियो डायग्नोसिस विभाग के प्रोफेसर डॉ. कुशल गहलोत ने एक्स-रे की आधुनिक चिकित्सा में उपयोगिता के साथ साथ अत्यधिक उपयोग के कारण होने वाले दुष्प्रभावों पर व्याख्यान दिया।
इस समारोह में कॉलेज के विभिन्न विभागों के विभागअध्यक्ष एवं संकाय सदस्यों एवं वरिष्ठ रेडियोग्राफ़र्स ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
समारोह में विभाग में श्रेष्ठ कार्य करने वाले फैकल्टी एवं रेडियोग्राफ़र को सम्मानित किया गया।
समारोह का संचालन प्रभारी रेडियोग्राफ़र राहुल देव एवं मितली चतुर्वेदी ने किया तथा अंत में सीनियर रेडियोग्राफ़र ललित अग्रवाल एवं कृष्ण चंद सेनी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।