विश्व रक्तदाता दिवस आज, विश्व स्वास्थ्य असेंबली ने नयी थीम की घोषित

उदयपुर। विश्व रक्तदाता दिवस शुक्रवार को मनाया जायेगा। रक्तदान करने से न केवल रक्तदाता के शरीर में नया खून बनता है वरन् रोगी को भी नया जीवन मिलता है।
सरल ब्लड सेंटर के मानद सचिव सीए डॉ. श्याम एस सिंघवी ने बताया कि 2005 से विश्व स्वास्थ्य असेंबली द्वारा प्रति वर्ष 14 जून को मनाया जाने वाले विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर वर्ष 2024 की थीम 20 ईयर्स ऑफ सेलिब्रेटिंग गिविंगःथैंक्यू ब्लड डोनर्स घोषित की। उन्होंने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए पूरे विश्व में इस उद्घोष के साथ विभिन्न कार्य योजनाओं को मूर्त रूप दिया जाएगा।
इस क्र्रम में सह सचिव संयम सिंघवी व चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेश डागी ने शहर के सभी नागरिकों विशेषकर युवाओं को सरल ब्लड सेंटर पर अधिकाधिक स्वैच्छिक रक्तदान हेतु आव्हान किया और बताया कि शुक्रवार को स्वैच्छिक रक्तदाताओं का विशेष सम्मान किया जाएगा। विगत 16 वर्षों से सेवारत सरल ब्लड सेंटर प्रशिक्षित व अनुभवी चिकित्सा अधिकारी-तकनीकी कर्मी समूह द्वारा 24 गुना 7 रक्तदान सेवा प्रदान की जाती है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!