वृक्षारोपण कर पेड़ों को गोद लिया
उदयपुर 5 जून 2024. विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आज विज्ञान समिति अशोक नगर परिसर में सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने वृक्षारोपण कर अपने द्वारा लगाए गए पौधे को गोद लिया व उसके बड़े होने तक देख रेख करने का संकल्प लिया । विज्ञान समिति के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया की विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षों महत्वता बताते हुए कुल प्रमुख प्रो कुंदन लाल कोठारी ने कहा कि कालांतर में सभी योगिक महापुरुष व जैन तीर्थंकर ने अपनी योग साधना व सिद्धि किसी ने किसी पेड़ के नीचे ही प्राप्त की है। इससे यह स्पष्ट है कि पेड़ के नीचे सकारात्मक ऊर्जा का निवास होता है व बिगड़ते हुए पर्यावरण को सुधारने के लिए हम सभी सघन वृक्षारोपण व उनकी देखरेख पर ईमानदारी से कार्य करना होगा। डॉ के ऐल तोतावत ने कहां की आज हम जो कार्बन उत्सर्ग कर रहे हैं उसके लिए हमारे उपकरण जिम्मेवार है अत: आवश्यकता इस बात की है कि हम हमारे उपकरणों की साज संभाल कर उनके द्वारा किये गये कार्बन उत्सर्ग को न्यूनतम स्तर पर रखें ।
आज वृक्षारोपण कर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लेने वालों में समिति अध्यक्ष डा. के पी तलेसरा, सचिव वर्धमान मेहता, कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर बी ऐल चावत, शांतिलाल भंडारी, प्रोफेसर विमल शर्मा, आर के खोखावत, प्रो के एल तोतावत, अशोक जैन आदि प्रमुख थे ।