फतहनगर. महावीर अम्बेश गुरू महाविद्यालय रेड रिबन क्लब द्वारा एच.आई.वी. / एड्स के विषय पर जागरूकता उत्पन्न करने के लिए विश्व एड्स दिवस का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरूण कुमावत सचिव नवाचार संस्थान कपासन विशिष्ट अतिथि सुमन दाधिच अध्यक्ष नवाचार संस्थान कपासन मुख्य वक्ता बद्री लाल जाट व्याख्याता प्राणी विज्ञान रहे, समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. ललित कुमावत ने की। अतिथियों का स्वागत डॉ. मोनिका जैन समन्वयक रेडरिबन क्लब ने किया. मुख्य अतिथि अरूण कुमावत ने ग्रामीण स्वास्थ्य और लिंग भेदभाव पर विचार व्यक्त किया। विशिष्ट अतिथि सुमन दाधिच ने किशोरावस्था में बालिकाओं में जो शारीरिक बदलाव आते है उसमें आने वाली समस्याओं से अवगत कराया साथ ही महिलाओं को गर्भावस्था तथा शिशु के जन्म के पश्चात् देखरेख के प्रति विशेष जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बद्री लाल जाट ने बताया एड्स लाइलाज बिमारी है बचाव ही उपचार है कई व्यावहारिक उदाहरण देते हुए एड्स के प्रति रखी जाने वाली सावधानियाँ बताई।
कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. ललित कुमावत ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य के प्रति बढ़ रही लापरवाही को दुर करने का संदेश दिया साथ ही इस अवसर पर बाल विवाह और उसके दुष्परिणामो को पोस्टर के माध्यम से संदेश प्रेषित करवाया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शारदा जोशी ने किया एवं राकेश व्यास ने धन्यवाद ज्ञापित किया।