चित्तौड़गढ़, 31 जनवरी। महिला अधिकारिता विभाग द्वारा मंगलवार को मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम-जॉब वर्क एवं जागृति बैक टु वर्क योजना अन्तर्गत जॉबप्रदाता नियोजको एवं संस्थाओं को योजना की जानकारी देने व पोर्टल पर पंजीकृत करवाने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिंक सभागार, पशुपालन विभाग, चित्तौडगढ़ में किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जॉबप्रदाताओ/नियोजक संस्थाओं को योजना की जानकारी प्रदान कर पोर्टल पर अधिकाधिक जॉबप्रदाताओं का ऑनलाइन पंजीकरण करवा महिलाओं के लिए वर्क फ्रॉम होम के अवसर सृजित रहा।
महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री राकेश कुमार तंवर ने बताया कि योजनान्तर्गत नीजी क्षेत्र के सहयोग से महिलाओ के लिए विभिन्न वर्क फ्रॉम होम के अवसरो का चिन्हीकरण कर अधिक से अधिक महिलाओ को लाभान्वित करवाया जाना है। जिसके लिए नियोक्ताओ को वर्क फ्रॉम होम- जॉब वर्क प्रदान करने पर प्रशिक्षण हेतु एकमुश्त प्रति महिला 3000 रूपये देने का प्रावधान है। नीजी क्षेत्रो में कार्यरत औद्योगिक इकाईयो के सहयोग से योजना के प्रचार- प्रसार एवं अधिकाधिक जॉब अवसरो सजृन कर सफल क्रियान्वयन की गति प्रदान की जा सकती है।
कार्यशाला में सी.पी जीनगर, नवीन काकड़दा, डॉ विशाल सिंह, सी. एस. पालीवाल, दीपक कुमावत, सुनील शर्मा, ओ. पी. शर्मा, समता भटनागर, चैताली जैन, नीतु जोशी, नवीन वर्मा, मुस्कान भटनागर,लक्ष्मी पालीवाल, रूचिका त्रिपाठी, संगीता सुथार एवं नारायण कुमावत उपस्थित हुए।