विधायक काल के एक साल की गिनाई उपलब्धियां
उदयपुर, 28 दिसम्बर: शहर विधायक ताराचंद जैन ने अपने विधायक कार्यकाल के एक साल के विकास कार्यों की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि वर्ष 2025 में लेकसिटी में पर्यटन सुरक्षा, सड़क विकास और सिटी ट्रांसपोर्टेशन जैसी सुविधाओं पर काम करने का लक्ष्य तय किया है।
उन्होंने शनिवार को यहां पत्रकारों को बताया कि शहर में सालों से लंबित एलिवेटेड रोड का भूमि पूजन हो चुका है और काम 14 जनवरी से शुरू हो जाएगा। आयड़क नदी के पुर्नसीमांकन व अतिक्रमण मुक्त करने के साथ ही सौंदर्यीकरण पर काम प्रगति पर है। इसे साबरमति फ्रंट की तरह तैयार करेंगे। समोरबाग और हाथीपोल क्षेत्र में अतिक्रमण हटाए गए। दुर्गानर्सरी चौराहा व फतहपुरा चौराहा विस्तारीकरण कार्य तथा शक्तिनगर, निगम के पीछे से उदियापोल रोडवेज बस स्टेंड मार्ग तक लिंक रोड और हिरणमगरी सेक्टर-3, 4 से मादड़ी लिंक रोड पुलिया का काम प्रगति पर है। गुडली 400केवी ग्रिड स्वीकृत कराया। शहर में जलापूर्ति सुदृढ़ीकरण् के लिए अटल मिशन-2 के अंतर्गत राज्य सरकार से स्वीकृत कुल 215 करोड़ रुपए लागत से 4 फिल्टर प्लांट, 10 नई पानी की टंकिया, पुरानी खराब पाइप लाइन बदलने का काम होगा। उन्होंने बताया कि कुछ बेईमानी व लापरवाही के चलते जनाना हॉस्पिटल की बिल्डिंग बैठ गई इसके लिए नया भवन स्वीकृत हुआ है। आयड़ पुलिया से सेवाश्रम लिंक रोड का काम 95 प्रतिशत हो चुका है। कुछ हिस्सा कोर्ट कैस के चलते अटका है। विधायक मद से पांच चौराहों पर हाईमास्क लाईट स्वीकृत की। चौराहों पर पेंसिल डिवाईउर, पार्किंग लाइन, जेबरा लाइन करवाई और 37 विद्यालयों में विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किए। उन्होंने बताया कि चेतक चौराहा के विस्तारीकरण का काम पलटन मस्जिद पक्ष वक्फ बोर्ड में चले जाने से अटक गया। इसके लिए लड़ेंगें और विस्तार करेंगे। शक्तिनगर बोटलनेक के मामले में जैन ने बताय कि अपनी ही सरकार का बनाया नया कानून गले की हड्डी बन गया। इसे मंत्रिमंडल स्तर पर क्लीयर करेंगे।
विधायक जैन ने बताया कि वर्ष 2025 में समोरबाग से रामपुरा चौराहा वाया जलबुर्ज रिंग रोड कार्य, चेतक सर्कल् चौराहा विस्तार, नेहरू हॉस्टल के बाहर वेकल्पिक मार्ग, कुम्हारों का भट्टा से सेवाश्रम ब्रिज तक लिंक रोड, कृष्णपुरा से पुलां तक नया एलिवेटेड रोड, शहरकोट अंदर चारपहिया वाहन प्रवेश निषेध करा ई-रिक्शा संचालन शुरू करने, मुखर्जी चौक सब्जी मंडी में विक्रेताओं को शेड में बैठाना, नागदा रेस्टोरेंट-केशवनगर रोड 40फीट कराना, स्वच्छता रेंकिंग ठीक करने, आयड़ चौकी को थाने में रूपांतरित कराने का लक्ष्य रखा है। शहर भर में सीसीटीवी कैमरे लगाकर उन्हें पुलिस थानों से जोड़ने का काम करेंगे। उन्होंने 100 प्रतिशत काम की बात तो कही है पर स्पष्ट बोलते हैं कि 75 प्रतिशत काम तो करेंगे ही।
अभी आधा ही काम हुआ 272 भूखंड मामले में
विधायक जैन ने कहा कि नगर निगम के बहुचर्चित 272 भूखंड घोटाले को कांग्रेस पार्षद अजय पोरवाल ने उठाया जिसे उन्होंने विधानसभा में सही तरीके से रखा। उस पर एसओजी ने अनुसंधान करते हुए कार्रवाई शुरू की और अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया। अभी तो यह काम आधा ही हुआ है। काफी कुछ और खुलेगा।
पट्टा आवंटन को सरकार ने प्रमुखता से लिया: मीणा
ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने कहा कि राजस्थान सरकार ने पहले ही बजट में आंगनबाड़ी, लखपति दीदी, बीपीएल परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर, लंबित दावो का निस्तारीकरण, सड़कों का जाल, सेवानिवृत कर्मचारियों की पेंशन एवं ग्रेच्युटी राशि में वृद्धि, जरूरतमंदों को भूमि पट्टों का आवंटन को प्रमुखता से लिया है। लघु उद्योगों को प्राथमिकता, सरकारी विद्यालयों की दशा सुधारने, अध्यापकों की नियुक्ति, जल जीवन मिशन हर पंचायत स्तर तक पहुंचाने का कार्य किया।
सरकार ने सभी वर्गों का रखा ध्यान: श्रीमाली
भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली ने प्रदेश के 21 जिलों में जलसंकट दूर करने सरकार ने एमओयू किया। जयपुर में हुई राजस्थान राइजिंग समिट में 35 लाख करोड़ के एमओयू होने की संभावना है जिससे प्रदेश में निवेश से रोजगार व उत्पादन में वृद्धि होगी। श्रीमाली ने शिक्षा, स्वास्थ्य, लघु उद्योग की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उपचुनाव में प्रदेश में सात में से पांच सीट पर भाजपा विजयी हुई।
ऑटोरिक्शा चालकों को पहनाएंगे वर्दी
विधायक जैन ने बताया कि पर्यटन क्षेत्र होने से ऑटोरिक्शा चालकों के वाहनों की पहचान के लिए वाहन व चालक के ड्रेस कोड एवं उनके नेमप्लेट सहित ड्रेस पहनाने, ऑटोरिक्शा के लिए निर्धारित स्थान को लेकर काम किया जाएगा। वाहन के बाहर तीनों तरफ व अंदर वाहन मालिक व चालक का नाम, पता, मोबाइल नंबर, नंबर प्लेट, पुलिस हेल्पलाइन नंबर, पर्यटक हेल्पलाइन नंबर व वाहन संबंधी विवरण लगाया जाएगा। पर्यटकों की सुविधा के लिए शहर के प्रमुख मार्गों व चौराहों पर डायरेक्शन बोर्ड लगाने पर काम होगा।
लेकसिटी में पर्यटन सुरक्षा, सड़क विकास, सिटी ट्रांसपोर्ट पर होगा काम: जैन
