भीलवाड़ा, 03 जनवरी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार कोचिंग संस्थानों व पी.जी में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य और उन पर बढ़ते पढ़ाई के तनाव व अवसाद को कम करने के लिए विशेष काउंसलिंग करने के लिए निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सत्र न्यायाधीश) अध्यक्ष श्री अजय शर्मा ने जिला पुस्तकालय का निरीक्षण किया। साथ ही वहां पर अध्ययनरत विद्यार्थियों के साथ पाठ्यक्रम के बारे में विशेष परिचर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों को सही दिशा में कठिन परिश्रम करने व किसी भी प्रकार का तनाव व अवसाद नही लेने की सलाह के साथ उत्साहवर्धन किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री राजपाल सिंह ने भी इस अवसर पर प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारें में जानकारी विद्यार्थियों के साथ साझा की। निरीक्षण के दौरान स्थानीय जिला पुस्तकालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
उद्योग मेले में भाग लेने वाले उद्यमियों एवं दस्तकारों की स्टॉल बुकिंग 04 जनवरी से प्रारंभ
भीलवाडा 03 जनवरी। भीलवाड़ा उद्योग एवं व्यापार मेला-2023 स्थानीय चित्रकुट धाम, नगर परिषद, में 10 से 15 जनवरी, 2023 तक आयोजित किया जा रहा है ।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र महाप्रबंधक श्री राहुल देव सिंह ने बताया कि जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिये गये निर्णयानुसार गठित स्टॉल आवंटन समिति द्वारा उद्योग मेले में भाग लेने वाले उद्यमियों एवं दस्तकारों की स्टॉल बुकिंग 04 जनवरी से प्रारंभ की जा रही है।
उन्होंने बताया कि स्टॉल बुकिंग ‘‘प्रथम आओ प्रथम पाओ‘‘ के आधार पर की जायेंगी एवं स्टॉल बुकिंग का समय प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक रहेगा। उन्होंने मेले मे स्टॉल बुकिंग कराने वाले आवेदक अपने निर्धारित स्टॉल आवेदन पत्र मय पूर्ण शुल्क के साथ जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र कार्यालय में उपस्थित होने संबंधी जानकारी दी।