महिला खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

उदयपुर। राजपूत महासभा की महिला कार्यकारिणी द्वारा आज ठोकर चौराहा स्थित रेलवे ग्राउण्ड पर महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में चम्मच रेस,नींबू रेस,100 मी.दौड़़,कट्टा रेस, चेयर रेस व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
संस्थान अध्यक्ष संतसिंह भाटी ने बताया कि चेयर रेस में पायल सोलंकी प्रथम,ममता राठौड, क्ष्तिीय एवं दीपिका चौहान तृतीय रही। चेयर रेस बालिका वर्ग में कल्पना चुंडांवत प्रथम,तनवी सोलंकी द्वितीय,पूनम चौहान तृतीय रही। चम्मच नींबू रेस में शीतल गहलोत प्रथम,नियाा कवंर चौहान द्वितीय, 100 मीटर महिला वर्ग में चंचल कंवर पंवार प्रथम,लक्ष्मीकवंर सोलंकी द्वितीय,निर्मला कवंर चौहान तृतीय रही। इसी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में राजेश्वरी राठौड़,भव्या सिसोदिया एवं साक्षी राठौड़ क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय रही।
कट्टा रेस में बालिका वर्ग में राजेश्वरी राठौड़,महिला वर्ग मंे अक्षरा शेखावत विजयी रही।
संस्थान के महासचिव प्रदीपसिंह भाटी ने बताया कि सभी विजेताओं को आगामी 21 जनवरी को होने वाले समापन समारोह में पुरूस्कृत किया जायेगा। आज के इस कार्यक्रम मे ंसमाज की 400 महिलाओं व बालिकाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता मंें अतिथि के रूप में पूर्व महापौर रजनी डांगी,जिला लघु उद्योग की सचिव संगीता,साक्षी चंदेल उपस्थित थी।कार्यक्रम को स्फल बनाने में महिला समिति अध्यक्ष रेखा कंवर चुण्डावत,उपाध्यक्ष भानू कंवर सोलंकी,टीना कवंर राठौड़,की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!