राजीविका के समूहों की महिलाओं ने ली मतदान की शपथ

लोकसभा चुनाव-2024
राजसमंद, 2 अप्रैल। जिला कलक्टर डॉ भंवर लाल व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् हनुमान सिंह के मार्गदर्शन में जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. सुमन अजमेरा के निर्देशानुसार जिले में संचालित राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् (राजीविका) अंतर्गत उड़ान कलस्टर लेवल फेडरेशन की महिलाओ ने सुदृढ़ लोकतंत्र हेतु आगामी लोकसभा चुनाव में 26 अप्रैल को अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की। राजीविका के जिला स्तरीय अधिकारियो व महिलाओं ने लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखते हुए स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली एवं जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर जिला प्रबंधक कालु राम हिंगड़, भेरूलाल बुनकर, मनीष मेवाडा, पीएएमआईएस संदीप व सीएलएफ की महिलाओ ने भाग लिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!