उदयपुर, 8 दिसंबर : शहर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेज रफ्तार टेम्पो की टक्कर से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस को दी रिपोर्ट में प्रतापनगर निवासी लवेश ने बताया कि बीते 20 नवंबर को मोटरसाइकिल पर अपनी मां को लेकर जा रहा था। तभी रेलवे पुल के पास माली कॉलोनी रोड पर गलत तरीके ओवरटेक करते हुए तेज गति से आ रहे एक लोडिंग टेम्पो ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में लवेश को हल्की चोटें आईं, लेकिन उसकी माताजी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी टेम्पो चालक की तलाश शुरू कर दी है।
युवक और बुजुर्ग को घायल कर चालक फरार
उदयपुर, 8 दिसंबर : जिले के डबोक थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुए एक सड़क हादसे में 28 वर्षीय लखन गमेती घायल हो गया। पुलिस के अनुसार नाई निवासी लखन को हादसे में गंभीर चोटें आईं। वाहन चालक मौके से फरार हो गया। वहीं झाड़ोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत भी एक सड़क हादसे में 54 वर्षीय खेतु वडेरा घायल हो गया। हादसे के बाद वाहन आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। दोनों ही मामलों में पुलिस ने आरोपी वाहन चालकों की तलाश शुरू कर दी है।