दम्पति पर लाठी से हमला, महिला घायल

उदयपुर, 12 अप्रैल : जिले के ओगणा क्षेत्र के जेतीवाड़ा गांव में थावर चंद्र गमार ने केसुलाल गरासिया और उसकी पत्नी पर लाठी से हमला कर दिया। दंपति घर के बाहर खाना खा रहे थे तभी थावर चंद्र गाली-गलौज करते हुए आया और केसुलाल को पीटा। पत्नी के बीच-बचाव करने पर उसे भी लाठी मारी, जिससे उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया। बेटा पवन बचाने आया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ओगणा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आंख पर तीर से हमला कर किया युवक को घायल
उदयपुर, 12 अप्रैल : जिले माण्डवा क्षेत्र में कालिया गरासिया ने मोवना गरासिया की आंख में तीर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मोवना ने बताया कि कालिया शराब के नशे में गाली-गलौज करते हुए आया और थ्रेसर न लाने की धमकी दी। इसी दौरान तीरकमान से उसकी बाईं आंख पर वार कर दिया। पीड़ित की आंख फूट गई। माण्डवा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

युवक से मारपीट
उदयपुर, 12 अप्रैल : जिले के पाटिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजू डामोर ने सुरेश डामोर से सागवान के पेड़ों की कीमत मांगने पर उसके साथ मारपीट की। सुरेश रात में अपने घर सो रहा था, तभी राजू गाली-गलौज करता हुआ आया और धमकी दी। सुरेश जब बाहर आया तो राजू ने रास्ता रोककर उसे पीटा, जिससे उसे चोटें आईं। पाटिया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!