उदयपुर, 6 जनवरी : शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में हार्ट अटैक से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार भूरीदेवी (57) पत्नी किशनलाल अठवाल निवासी सज्जननगर को रविवार को सीने में दर्द हुआ। परिजनों ने उसे एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अंबामाता थाना पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
ऑटो की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, महिला घायल
उदयपुर, 6 जनवरी : कपासन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऑटो की टक्कर से एक अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार नारायणलाल (57) पुत्र फूलाराम मीणा निवासी बुधाखेड़ा कपासन अपनी पत्नी लाली बाई के साथ रविवार को छापरी गांव में सामाजिक कार्यक्रम में गया था। वापस लौटते समय सामने से आए एक ऑटो ने उसे टक्कर मार दी, जिससे दोनों पति—पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय चिकित्सालय में प्रारम्भिक उपचार के बाद अधेड़ को एमबी हॉस्पिटल रैफर कर दिया गया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर कपासन थाना पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।