उदयपुर 10 मार्च। भारत का प्रतिष्ठित सीमेंट ब्राण्ड जेके लक्ष्मी सीमेंट एवं प्लेटिनम सीमेंट की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन स्थानीय फर्न रेजीडेन्सी में किया गया।
इस अवसर पर कम्पनी के राजस्थान प्रमुख चंचल श्रीवास्तव ने कहा कि होली के षुभअवसर पर कम्पनी के ब्राण्ड एम्बेसेडर रोहित षर्मा के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा चैम्पियन्स ट्रॉफी जीतने पर होली का मजा दुगना हो गया है। श्रीवास्तव ने भारतीय टीम व देष को जीत की बधाई देते हुए कहा कि रंगो का त्यौहार होली भारतीय समृद्ध त्यौहार परम्परा का एक उत्कृश्ठ उदाहरण है जिसमें हर कोई आपस में रंग लगाकर एक दूसरे को त्यौहार की षुभकामनाएं देते है।
इस अवसर पर कम्पनी के राजस्थान टेक्नीकल हैड संजय सिंह एवं अमलेष श्रीवास्तव के साथ ही करीब 400 अधिकृत विक्रेता व अधिकारी उपस्थित थे। इन सब ने आपस में होली खेलकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।
होली के रंग, जे.के. लक्ष्मी के संग
