उदयपुर, 4 जनवरी : शहर के अबामाता थाना क्षेत्र में अज्ञात चोर निर्माणाधीन होटल से लाखों रुपए के वायर चुरा ले गए। पुलिस के अनुसार रमेश पुत्र भंवर लाल कोठारी निवासी दूधिया गणेशजी ने पुलिस रिपोर्ट में बताय कि सीसारमा पेट्रोल पम्प के सामने उसका होटल बन रहा है। 26 दिसम्बर की रात को अज्ञात बदमाशों बिल्डिंग में लगे महंगे वायर चुरा लिए। जिनकी किमत करीब 3 लाख रुपए के करीब थी। सीसीटीवी में चैक करने पर पता चला कि चुराने वाले 6 लोग थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सरकारी राशि का गबन, मामला दर्ज
उदयपुर, 4 जनवरी : पंचायत समिति झाड़ोल में महात्मा गांधी जनभागीदारी योजना के तहत बिना काम करवाए फर्जी दस्तावेजों के जरिए सरकारी राशि गबन करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार पंचायत समिति की तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी अंजना माथुर पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी दस्तावेज तैयार कर सरकारी राशि का दुरुपयोग किया। यह मामला मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को मिली शिकायत के बाद सामने आया। पंचायत की वर्तमान विकास अधिकारी संगीता व्यास ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।