प्रयास संस्था में बालिकाओं को वितरित किए सर्दी के वस्त्र

फतहनगर। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रोगेसिव नेशन संस्था ने प्रयास संस्था की सभी जरूरतमंद बच्चियों को सर्दी के वस्त्र वितरित किए। संस्था की को फाउंडर पारुल भंडारी ने बताया कि प्रति वर्ष संस्था अनेक लाभार्थियों से कपड़े इकट्ठा करती है और भदेसर के पास अमरपुरा गांव की प्रयास संस्था में वितरित करती है। इस संस्था में लगभग 50 से अधिक छात्राएं आवासीय व्यवस्था के तहत हैं। सर्दी के वस्त्र वितरण के मुख्य लाभार्थी फतहनगर के ऋषभ कुमार सेठिया,सुमित मल्हारा, नीतू राठोर, अशोक मेनारिया रहे। कार्यक्रम में प्रयास संस्था की मुख्य संचालिका सुमन चैहान एवं एनजीओ के अभिषेक भंडारी उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!