सोलर पंप के लिए मिलेगा अनुदान

चित्तौड़गढ़ 23 अगस्त। चित्तौड़गढ़ के किसानों को अब बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र की योजना प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान कंपोनेंट-‘‘बी‘‘ के अंतर्गत किसानों को 3, 5 व 7.5 एचपी क्षमता तक स्टैंड अलोन सौर ऊर्जा पंप संयंत्र अनुदान पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। किसान 10 एचपी क्षमता के सोलर पंप संयंत्र भी लगा सकते हैं परंतु अनुदान सहायता 7.5 एचपी तक ही देय होगा। जिले को 582 सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापना के लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। वरीयता अनुसार अनुदान पहले आओ पहले पाओ के आधार पर स्वीकृत किया जावेगा।
उद्यान विभाग के उप निदेशक डॉ.षंकर लाल जाट ने बताया कि किसान वं राजकिसान साथी पोर्टल पर ई-मित्र के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए किसान के पास कम से कम 0.4 हैक्टेयर जमीन होना आवश्यक है। आवेदन करते समय जमाबन्दी/नकल (06 माह से ज्यादा पुरानी नही), बिजली कनेक्शन नही होना चाहिए का स्वघोषित शपथ पत्र, जन आधार कार्ड एवं सिंचाई जलस्त्रोत स्वघोषित शपथ पत्र भी जरूरी है।
कृषकों को 60 प्रतिशत अनुदान देय होगा। अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति के कृषकों को 45 हजार रुपए अतिरिक्त अनुदान देय होगा।
किसानों को इतना रुपए करना होगा वहन- 3 एचपी सोलर पंप लगवाने की लागत 2 लाख 12 हजार 64 रुपये है, उद्यान विभाग की ओर से 3 एचपी सरफेस पंप लगाने वाले सामान्य किसानों को 97 हजार 750 रुपए और एससी-एसटी के किसानों को 52 हजार 750 रुपए वहन करना होगा, वही सबमर्सिबल सोलर पंप लगवाने वाले सामान्य किसानों को 1 लाख 1 हजार 1 सौ चौबीस रुपए और एससी-एसटी किसानों को 56 हजार 124 रुपए वहन करना होगा, 5 एचपी सरफेस पंप लगाने वाले सामान्य किसानों को 1 लाख 27 हजार 385 रुपए और एससी-एसटी के किसानों को 82 हजार 385 रुपए वहन करना होगा, साथ ही सबमर्सिबल सोलर पंप लगाने वाले सामान्य किसानों को 1 लाख 29 हजार 221 रुपए और एससी-एसटी के किसानों को 84 हजार 221 रुपये वहन करना होगा। इस योजना में राजस्थान के किसान ही आवेदन कर सकेंगे, सोलर पंप स्थापना पर अनुदान के लिए राज किसान साथी पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!