जार प्रदेशाध्यक्ष एवं पदाधिकारियों का स्वागत

उदयपुर के महाकाल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष सुभाष शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कौशल मूंदड़ा, उपाध्यक्ष नानालाल आचार्य और कार्यकारिणी सदस्य भरत मिश्रा का पगड़ी और उपरणा पहनाकर किया गया सम्मान

उदयपुर। पिछले दिनों जयपुर में निर्वाचित जर्नलिस्ट एसोसिएशन आफ राजस्थान—जार के प्रदेशाध्यक्ष एवं उदयपुर से निर्वाचित प्रदेश के पदाधिकारियों का सोमवार को महाकाल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मेवाड़ी पाग और उपरणा पहनाकर सम्मानित किया गया। जिसके बाद आयोजित उदयपुर जिला जार कार्यकारिणी एवं सदस्यों की बैठक में पत्रकारों से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा भी हुई।
महाकाल परिसर में जार के निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष सुभाष शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कौशल मूंदड़ा, उपाध्यक्ष नानालाल आचार्य तथा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भरत मिश्रा का माल्यार्पण कर, मेवाड़ी पाग और उपरणा पहनाकर सम्मान किया गया। इस दौरान पत्रकारों से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर आपसी विचार—विमर्श भी हुआ।
सम्मान समारोह में जार के जिला कोषाध्यक्ष गोपाल लोहार, सह कोषाध्यक्ष दिनेश हाड़ा, जिला सचिव दिनेश भट्ट, महिला सचिव प्रिया दुबे, मीडिया प्रभारी हरीश नवलखा, जीतेन्द्र माथुर, कार्यकारिणी सदस्य नरेन्द्र कहार, यतीन्द्र दाधीच, कृष्णकांत शर्मा, महिपाल शर्मा, दिनेश मेहता, नीरज सालवी, बाबूलाल ओड़, ग्रामीण प्रभारी हेमन्त सिंह राजपूत एवं जिला जार के सदस्य शामिल थे।

पत्रकारों की आवाज बनेंगे
इस अवसर पर जार के निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष सुभाष शर्मा ने कहा कि हम पत्रकारों की आवाज बनेंगे। पत्रकारों से जुड़े मुद्दों, जिनमें भू आवंटन प्रक्रिया शुरू कराने, अधिस्वीकरण प्रक्रिया में सुधार तथा पत्रकार सुरक्षा प्रमुख थे। उन्होंने बताया कि शहरों के साथ ही ग्रामीण पत्रकारों को भी जार से जोड़ने पर जोर रहेगा। उन्होंने कहा कि पिछले सालों में जार के मौजूदा अध्यक्ष राकेश शर्मा एवं टीम ने जिस तरह संगठन को प्रदेश में नए सिरे से खड़ा ही नहीं किया, बल्कि उसकी पहचान बनाई, उसे बरकरार ही नहीं रखना, बल्कि विस्तार करना है। जल्द ही जिलों के अलावा उपखंड तथा तहसील लेवल पर पत्रकारों को जोड़कर वहां भी कार्यकारिणी बनाई जाएगी। जार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कौशल मूंदड़ा, उपाध्यक्ष नानालाल आचार्य तथा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भरत मिश्रा ने भी पत्रकारों से जुड़े मुद्दों पर विचार रखे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!