ओसवाल सभा के सचिव बम्बोरिया का स्वागत

उदयपुर: उप नगर हिरण मंगरी से.नं. 3 में सामाजिक धार्मिक एवं सेवा कार्य में अग्रणी श्री महावीर मित्र मंडल के सचिव संजय अलावत ने बताया कि हाल ही सम्पन्न हुऐ ओसवाल सभा के चुनाव में कार्य परिषद सदस्य चुने जाने के पश्चात कार्यकारिणी के चुनाव में आनंदी लाल बम्बोरिया के सचिव चुने जाने पर दिनांक 16 अक्टूबर को सायं मित्र मंडल के आयोजित कार्यक्रम में उनका सम्मान एवं स्वागत किया गया, सचिव संजय अलावत ने कार्यक्रम के संचालन के साथ बम्बोरिया के ओसवाल सभा के सचिव बनाये जाने पर हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

बम्बोरिया वर्तमान में श्री वर्धमान जैन श्रावक समिति, से.नं. 3 एवं श्री महावीर मित्र मंडल, से.नं. 3 के अध्यक्ष एवं फखरि हाऊसिंग कोआपरेटिव सोसाइटी लि. के सचिव के रूप में अपनी सेवाए देते हुए तन मन धन से  समाज हित में एवं सेवा कार्य कर रहे हैं, श्री बम्बोरिया जी का तिलक, मेवाड़ी पगड़ी, माला एवं उपरना से नवीन कंठालिया, दिलखुश सेठ, देवी लाल दोषी, जसवन्त सिंह बापना, गिरीश बाबेल, जिवन सिंह मेहता, संजय अलावत, हेमन्त पामेचा ने स्वागत किया एवं उपस्थित सभी सदस्यों एवं कार्यकारिणी दिलीप भानावत, सुनिल मेहता, चन्द्र प्रकाश कोठारी, महेन्द्र कोठारी, ने आप श्री का उपरना से सम्मान करते हुए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अन्त में श्री बम्बोरिया ने सभी का आभार प्रकट करते हुए, ओसवाल सभा के अध्यक्ष श्री प्रकाश कोठारी के मार्गदर्शन में समाज हित में पार्दर्शिता पुर्वक सभी को साथ लेकर कार्य करने का पुरा प्रयास करने की बात कही। इस अवसर पर मित्र मंडल का संयोग रहा और पब्लिक पडताल के मुख्य संपादक सोहन लाल जी भानावत द्वारा भी बम्बोरिया का मेवाड़ी पगड़ी एवं उपरना से स्वागत किया गया।

 

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!