हमें जातिवाद से दूर होकर सभी कौमों को साथ लेकर सत्य के मार्ग पर चलना होगा :सांसद

सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ ने की शिवमहापुराण कथा में शिरकत 
 
पाली/राजसमंद, 2 जनवरी। सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ ने जैतारण क्षेत्र के लांबिया में स्थित लक्कड़नाथजी का धूणा पर आयोजित शिव महापुराण कथा में शिरकत करते हुए स्थानीय जनता और श्रद्धालुओं के साथ धर्मलाभ लिया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि और धर्मप्रेमी जनों से मुलाकात की तथा संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया।
कथा का वाचन संत श्री सोहनराम जी महाराज के मुखारबिंद से हुआ, जिसमें संत श्री योगी लक्ष्मणनाथ जी महाराज की गरिमामय उपस्थिति रही। इस धार्मिक आयोजन में भक्तगणों ने श्री शिव महापुराण की कथा का श्रवण किया और अपने जीवन को धर्म की राह पर चलने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान, संतों द्वारा भक्तों को संतोष और शांति के मार्ग पर चलने के लिए उपदेश दिए गए। उपस्थित लोगों ने कथा का आयोजन अत्यंत श्रद्धा और ध्यान से सुना। सांसद श्रीमती मेवाड़ ने कहा कि ब्रह्मलीन संत श्री सेवानाथ जी महाराज की नवमी पुण्यतिथि पर आयोजित शिवमहापुराण कथा का आयोजन होना हर्ष का विषय है। शिव महापुराण से हमें सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से निश्चित रूप से नई पीढ़ी को भारत की पौराणिक विरासत को समझने का अवसर मिलता है। उन्होंने सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई दी।
सांसद ने कहा कि हमें जातिवाद न करके सभी छत्तीस कौमों को साथ लेकर सत्य के मार्ग पर चलना होगा। इस मौके पर उनसे मिलने संसदीय क्षेत्र के कई लोग पहुंचे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!