मालवीया जी एक अप्रेल को कागदी पिक वियर उद्यान पर किसान – संवाद कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे
बांसवाड़ा, 29 मार्च/ प्रदेश के जल संसाधन, इन्दिरा गांधी नहर परियोजना एवं जल संसाधन (आयोजना) मंत्री श्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया 30 मार्च व एक और दो अप्रेल को बांसवाडा जिले की यात्रा पर रहेंगे। अतिरक्त जिला कलक्टर ने बताया कि मंत्री श्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया जी 30 मार्च को बांसवाडा में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेगे और रात्री विश्राम नाहरपुा करेगे तथा 31 मार्च को अजमेंर में आयोजित बैठक में भाग लेगे। उन्होंने बताया कि एक अप्रेल को श्री मालवीया जी माही क्षेत्र के किसानों से संवाद कार्यक्रम में समिमलित होंगे तथा 2 अप्रेल को नाहरपुरा भावनपुरा में खेल कुद प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे।
किसान संवाद सम्मेलन एक अप्रेल को
जल संसाधन, इन्दिरा गांधी नहर परियोजना एवं जल संसाधन (आयोजना) मंत्री श्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया जी एक अप्रेल अप्रेल को स्थानीय कागदी पिक वियर उद्यान में प्रातः 11 बजे माही परियोजना कमाण्ड के किसानों एवं किसान संगठनों से किसान – संवाद कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। माही परियोजना के अधीक्षण अभियन्ता अनिल गुप्ता ने बताया कि किसान संवाद सम्मेलन में माही कमाण्ड बांसवाडा के लगभग 9 हजार से 10 हजार किसानों के सम्मिलित होंने की संभावना है।
जिले के प्रभारी सचिव श्री राजेन्द्र भट्ट 30 मार्च को जिले में भम्रण व निरीक्षण पर
बांसवाडा, 29 मार्च/उदयपुर संभागीय आयुक्त एवं जिले के प्रभारी सचिव श्री राजेन्द्र भट्ट 30 मार्च को जिले में भम्रण व निरीक्षण का कार्यक्रम है। अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ दिनेश राय सापेला ने बताया कि संभागीय आयुक्त की यात्रा के दौरान बांसवाडा उपखण्ड अधिकारी प्रकरशचन्द्र रेंगर लाईजिंग ऑफिसर होंगे एवंतहसीलदार बांसवाडा सुन्दरलाल कटारा आयुक्त की यात्रा के दौरान बांसवाडा सीमा से सर्किट हाउस तक के छोडने के लिए लाईजिंग ऑफिसर रहेंगे।
राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में लाभार्थी उत्सव- जिला स्तरीय कार्यक्रम हरिदेव जोशी रंगमंच पर गुरु को
बांसवाड़ा, 29 मार्च। राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में लाभार्थी उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम गुरूवार को श्री हरिदेव जोशी रंगमंच में जयपुर से प्रसारित कार्यक्रम अनुसार दोपहर 12 बजे मनाया जाएगा। जिला कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा ने जिला स्तरीय कार्यक्रम की सफल क्रियान्विति के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को संयोजक नियुक्त किया है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा लाभार्थियों का चयन एवं उन्हें कार्यक्रम में लाने ले जाने तथा अन्य समस्त व्यवस्था संबंधित विभागाधिकारी करेंगे वहीं प्रत्येक विभागाधिकारी अपनी योजनाओं के दो-दो लाभार्थियों को उक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से संवाद हेतु तैयार कर नाम प्रभारी अधिकारी को देंगे। इसी के साथ योजना के लाभ के संबंध में अनुभव साझा करने हेतु प्रति योजना दो-दो अतिरिक्त लाभार्थी का चयन कर सूची कार्यक्रम से पूर्व प्रभारी अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे।
कार्यक्रम संबंधी जानकारी देते हुए जिला कलक्टर ने बताया कि कार्यक्रम में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का उत्तरदायित्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बांसवाड़ा निभाएंगे वहीं पेंशन योजना के लिए उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, स्कूटी योजना हेतु सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, प्राचार्य हरिदेव जोशी कन्या महाविद्यालय एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के साथ ही पालनहार योजना व कन्यादान योजना के लिए उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा युवा सम्बल योजना हेतु जिला रोजगार अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आदेश के अनुसार प्रभारी अधिकारी द्वारा टेंट, लाईट, भोजन, पानी, मेडिकल तथा अतिथिगण एवं जनप्रतिनिधियों को निमंत्रण तथा उनकी बैठक व्यवस्था व कार्यक्रम से संबंधित अन्य समस्त व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित करेंगे। अधीक्षण अभियंता अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. कार्यक्रम में निर्बाध विद्युत आपूर्ति करना सुनिश्चित करेंगे तथा उपनिदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क द्वारा समस्त आई.ई.सी. गतिविधियां, फोटोग्राफी एवं कार्यक्रम का व्यापक कवरेज, जयपुर से मुख्यमंत्री का लाईव टेलीकास्ट, संवाद का लाईव टेलीकास्ट एवं फिल्म के प्रसारण संबंधित समस्त कार्यवाही सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के समन्वय कर प्रसारण किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम हेतु संबंधित उपखण्ड क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारी प्रभारी व सहप्रभारी संबंधित विकास अधिकारी एवं ब्लॉक सी.एम.एच.ओ रहेंगे। वहीं समस्त ब्लॉक प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अपने-अपने ब्लॉकों में उक्त कार्यक्रम का सफल आयोजन निर्देशानुसार किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
महिलाओ के साथ लक्षित समूह चर्चा कर दी परियोजना की जानकारी
बांसवाडा, 29 मार्च/ राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) चतुर्थ चरण के अन्तर्गत बासवाड़ा शहर मे आमजन की सुविधा हेतु आधारभूत विकास के कार्य करवाये जा रहे हैं।आरयूआईडीपी की सामुदायिक जागरूकता व जन सहभागिता इकाई द्वारा जागरूकता कार्यक्रम के तहत अधीक्षण अभियन्ता श्री हंस राम मीणा के मार्ग निर्देशन मे कमर्शियल कॉलोनी मे महिलाओ के साथ बैठक की गयी।
सामुदायिक जागरूकता व जन सहभागिता इकाई के सामाजिक विकास विशेषज्ञ सुजीत शरण ने महिलाओं को बताया कि आरयूआईडीपी के माध्यम से जलापूर्ति व सीवर लाईन डालने का कार्य प्रगति पर हैं और जल्द ही इस योजना से शहरवासियो को लाभ मिलने लगेगा। उन्होने जलप्रदाय योजना के अर्न्तगत बताया कि इस योजना से शहरवासियो को लगातार साफ जलापूर्ति की जायेगी जिसके लिए शहर के कुशलबाग मे जल शोधन संयत्र का निर्माण किया जा रहा हैं।महिलाओं को जानकारी देते हुए कहा कि नई जल प्रदाय योजना के अर्न्तगत पानी निरन्तर एंव पूर्ण प्रेशर के साथ मिलेगा। साथ ही अपील कि पानी को किसी भी तरह से बर्बाद न करें।
उन्होने बताया कि घरेलू सीवर कनेक्शन का कार्य हुसैनी चौक, गोरख इमली, तेलीवाडा इत्यादि क्षेत्रो मे किया जा रहा है। सीवरेज से होने वाले लाभो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गन्दगी नही होगी , नालियां सुख जाएगी, मच्छर मक्खी में कमी आएगी। गन्दगी व अस्वच्छ जल से होने वाली बीमारियों मे कमी आयेगी। शहर साफ व स्वच्छ रहेगा जिससे पर्यावरण सही होगा। उन्होने घरेलू सीवर कनेक्शन मे पूर्ण सहयोग करने तथा सीवर कनेक्शन मे वर्षा जल को नही जोडने की अपील की। सहायक सामाजिक विकास विशेषज्ञ हेमांगा जोशी ने लोगो से कार्य स्थल पर सुरक्षा निर्देश की पालना करने की अपील की उन्होने कहा कि कार्य स्थल के पास छोटे बच्चे, वृद्व व पालतू पशु को न जाने दे। कार्य के दौरान आमजन को कुछ समय के लिए असुविधा हो सकती हैं लेकिन बेहतरीन सुविधा के लिए आपके सहयोग आवश्यक है। संवेदक के सोशल आउटरीच टीम के ज्योति जोशी, शालिमा पण्ड्या तथा गोपाल ने बैठक के आयोजन महत्वपूर्ण योगदान दिया।
रोजगार शिविर में 43 आवेदकों का प्राथमिक रूप से चयनित
बांसवाडा, 29 मार्च/\जिला रोजगार कार्यालय (मॉडल कॅरियर सेंटर) बांसवाडा के द्वारा एक दिवसीयरोजगार शिविर का आयोजन बुधवार 29 मार्च को प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय बांसवाडा में श्री ख्ेाताराम मेघवाल जिला रोजगार अधिकारी बांसवाडा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
इस रोजगार शिविर सर्वप्रथम राकेश कुमार दांगी यंग प्रोफेशनल द्वारा आवेदकों की कॅरियर मार्गदर्शन प्रदान किया तत्पश्चात उनका नेशलन कॅरियर सर्विस पोर्टल पर पंजीयन किया गया। इस रोजगार शिवरि में एस.आई.एस.सिक्योरिटी उदयपुर के कम्पनी प्रतिनिधी श्री महिपाल सिंह द्वारा 24 आवेदकों को चयनित किया हैं जिनमें से 2 को सुरक्षा अधिकारी जिनकी वेतनमान 27500 रूपये प्रतिमाह एवं 22 सुरक्षा जवान जिनका वेतनमान 12 से लेकर 18 हजार के मध्य होगा पर प्राथमिक रूप से चयनित किया गया है।
वहीं शिवशक्ति बांयों टेक्नोलॉजी के कम्पनी प्रतिनिधी श्री देवेन्द्र सिंह सोलंकी द्वारा लगभग 7 हजार रूपयें के वेतनमान पर 15 आवदकों को सेल्स एवं मार्केटिग पदों पर प्राथमिक रूप से चयन किया गया है। ग्रीन इंडिया सर्विसेस बांसवाडा के कम्पनी प्रतिनिधी श्री फैजल अली द्वारा 4 आवेदकों को लगभग 10 हजार रूप्ये मासिक के वेतनमान पर फील्ड / सेल्स आफीसर के पदों पर भर्ती की गई । फायनल साक्षात्कार कम्पनी अपने हेड आफिस में आयोजित करेगी। इस रोजगार शिविर में 104 आवेदकों ने भाग लिया जिसमें से कुल 43 आवेदकों का प्राथमिक चयन किया है। साथ ही आवेदकों को नेशनल कॅरियर सर्विस पोर्टल के बारें में जानकारी प्रदान की गई ।इस अवसर पर जिला रोजगार कार्यालय के वरिष्ठ सहायक श्री रमनलाल त्रिवेदी, सूचना सहायक श्री आसिफ खांन, श्री अशोक कुमार चरपोटा, जिला कौशल सलाहकार श्री विनोद चौधरी एवं कान्ता मईडा का विशेष सहयोग रहा।
चिकली तेजा सरपंच के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर विचार हेतु बैठक 13 अप्रैल को
बांसवाड़ा, 28 मार्च। पंचायत समिति आनंदपुरी की चिकली तेजा ग्राम पंचायत के विरूद्ध विश्वास प्रस्ताव पर विचार करने के लिए बैठक 13 अप्रैल को होगी। जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोविन्द सिंह राणावत ने बताया कि इस संबंध में ग्राम पंचायत चिकली तेजा की सरपंच शान्ति देवी पत्नी लक्ष्मण के विरूद्ध 9 वार्ड पंचों ने हस्ताक्षरयुक्त नोटिस राजस्थान पंचायतीराज नियम, 1996 में हिहित प्रारूप-1 मय अविश्वास प्रस्ताव की प्रति के साथ प्रस्तुत कर अविश्वास व्यक्त किया है। अविश्वास प्रस्ताव पर विचार-विमर्श हेतु ग्राम पंचायत चिकिली तेजा के राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर 13 अप्रैल-2023 को प्रातः 11 बजे ग्राम पंचायत की बैठक आयोजित की जाएगी। इस संबंध में समस्त वार्ड पंचों को राजस्थान पंचायतीराज नियम, 1996 में निहित प्रारूप-2 में बैठक आयोजन हेतु तहसीलदार आनंदपुरी को नोटिस तामिल करने प्रेषित किये गये हैं। वहीं विकास अधिकारी पंचायत समिति, आनंदपुरी को निर्देश दिये गये हैं कि बैठक की सम्पूर्ण व्यवस्था कर अविश्वास प्रस्ताव मय नोटिस की एक प्रति ग्राम पंचायत कार्यालय के सूचना पट्ट पर लगवाएं।