डूंगरपुर, 26 अगस्त. लगातार 24 घंटे से हो रही बारिश के कारण डूंगरपुर जिले का प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थल बेणेश्वर धाम टापू में बदल गया है। सोम और जाखम नदियों में पानी की तेज आवक से यह स्थिति बनी है। पास के जिलों प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा में भी रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण स्थिति और गंभीर हो गई है।
तीन पुलों पर पानी, प्रशासन ने की अपील : बेणेश्वर धाम को जोड़ने वाले तीनों पुलों पर पानी का बहाव लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि इस खतरनाक स्थिति में किसी भी प्रकार का जोखिम न उठाया जाए और बहते पानी में न उतरा जाए। प्रशासन ने सुरक्षा के लिए पुलिस बल को तैनात किया है ताकि किसी भी आपदा की स्थिति से निपटा जा सके।
माही डैम में बढ़ा जलस्तर, किसानों के लिए उम्मीद की किरण : इसी बीच, बांसवाड़ा जिले के माही बजाज सागर बांध में भी जलस्तर में करीब 2 मीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते माही डैम जल्द ही पूरी तरह भर जाएगा। इससे बांसवाड़ा के किसानों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, क्योंकि बांध का भरना सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध कराएगा। बेणेश्वर धाम में पानी की बढ़ती आवक को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं। आसपुर एसडीएम चिमनलाल मीणा ने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की है कि बहते पानी में किसी भी तरह का जोखिम न लें। अधिकारियों ने बताया कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है और किसी भी आपदा की स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।