फतहनगर में गहराया जल संकट,जोयड़ा से नहीं आया पानी तो हालात होंगे और खराब

भूमिगत जल के अत्यधिक दोहन की ओर देना होगा ध्यान

फतहनगर। नगर में दिनों दिन जल संकट गहराता जा रहा है। जलदाय विभाग पीने का पानी आवश्यकतानुसार मुहैया करवाने में विफल रहा है। जोयड़ा गांव की नदी पेटे स्थित विभाग के कुए से यदि पानी की आपूर्ति नहीं की जाती है तो यह संकट आने वाले दिनों में और भी विकराल रूप धारण कर सकता है। जल संकट के लिए गली मोहल्लों में लगी पनघट योजनाओं से पानी का अत्यधिक दोहन भी बड़ा कारण माना जा रहा है।

पिछले वर्ष इस क्षेत्र में सामान्य बारिश हुई थी जिसके कारण आस पास के सभी जलाशय खाली ही रहे थे। नगर से 12 किलोमीटर दूर बड़गांव बांध में जरूर उदय सागर से छोड़ा गया पानी पहुंचा लेकिन इस बांध का सेजा ईंटाली,बड़गांव एवं चित्तौड़ जिले के गांवों में पड़ता है। ऐसे में फतहनगर क्षेत्र में भूमिगत जल स्तर काफी नीचे चला गया। इसमें भी पनघट के जरिए किए गया पानी का अत्यधिक दोहन कोढ़ में खाज का काम कर गया। सम्पूर्ण पालिका क्षेत्र में गली मोहल्लों में लगे हैंडपम्प हटाकर पालिका ने पनघट योजनाएं स्थापित कर दी जिसके परिणामस्वरूप दिन रात पानी का लोगों ने दोहन किया। इतना ही नहीं पानी का लोगों ने खूब दुरूपयोग भी किया। पनघट से पानी भर कर ले जाने में कोई हर्ज नहीं है लेकिन लोगों ने नलियां लगा कर हौज ही नहीं भरे अपितु इस पानी का अन्य कार्यों में दुरूपयोग भी किया है।

नगर में अधिकांश घरों में ट्यूबवेल लगी हैं। इनमें से अधिसंख्य जलस्तर डाउन होने से इस वक्त पानी के बजाय हवा दे रही है। प्रभावित लोग पानी के टैंकर मंगवाकर अपना काम चला रहे हैं। बड़गांव बांध से निकल रही बेड़च नदी के किनारे जोयड़ा गांव के पास जलदाय विभाग के कुए में भरपूर पानी है लेकिन लम्बे समय से क्षतिग्रस्त लाइन के दुरस्त नहीं होने से वहां का पानी आपूर्ति के लिए बंद पड़ा है। यदि जोयड़ा का पानी आ जाता है तो नगर का जल संकट मिट सकता है। जलदाय विभाग के सूत्रों के अनुसार क्षतिग्रस्त पड़ी लाइन को दुरस्त करने का काम तेजी से चल रहा है तथा 4-5 दिन में उक्त काम पूरा होने की संभावना है। इधर पानी के बकाया बिलों को 31 मई तक जमा करवाने पर विभाग पैनल्टी एवं ब्याज पर छूट दे रहा है। कार्यालय समय में जलदाय विभाग के फतहनगर दफ्तर पर जाकर बिल जमा करवाए जा सकते हैं।

 

विशाल निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर 23 को
फतहनगर। स्व.श्रीमती कमला देवी एवं स्व. फतहलाल जैन की स्मृति में उनके परिजनों द्वारा विशाल निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर 23 मई गुरूवार को प्रातः10 बजे से दोपहर 2 बजे तक फतह एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष कुलश्रेष्ठ, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. हितेश यादव, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष सिंघल, पेट रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रद्धा शर्मा, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र जाटव, सर्जन डॉ. प्रमोद रावल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. पल्लवी चैबीसा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अदिति बाली, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुयश (अलख नयन) व टीबी एवम् चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ. जगदीश आदि विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे। इस शिविर के प्रणेता डॉ. विजय जैन है, जो फतहनगर में चिकित्साधिकारी के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। आयोजक फतह एकेडमी परिवार के सदस्य डॉ. जैनेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि सारा परामर्श एवं सभी प्राथमिक जांचे निःशुल्क रहेगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!