9 व 23 नवंबर को होंगी वार्ड सभाएं

10 व 24 नवंबर को विशेष अभियान दिवस
उदयपुर, 8 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरविंद पोसवाल के आदेशानुसार अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2025 के तहत् वार्ड सभा का आयोजन शनिवार 9 नवंबर एवं 23 नवंबर को एवं विशेष अभियान दिवस रविवार 10 नवंबर व 24 नवंबर को प्रातः 9 बजे से सायः 5 बजे तक रखा गया है।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एडीएम सिटी) वार सिंह ने वार्ड सभा में सम्मिलित बीएलओ की भाग संख्या के अनुसार कार्यक्रम निर्धारित कर निर्देश दिए है कि समस्त पर्यवेक्षक गण वार्ड सभाओ के नियत स्थल पर बैठक व्यवस्था, प्रचार-प्रसार व्यवस्था के साथ ही निर्देशानुसार वार्ड-सभा की कार्यवाही विवरण लिखने के लिए उत्तरदायी रहेंगे। वार्ड सभा मे बूथ लेवल अधिकारी फोटोयुक्त मतदाता सूची का पठन-पाठन करने, प्राप्त दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्रों को ऑनलाइन करने की सूची बीएलओ अपने पर्यवेक्षक के माध्यम से वार्ड सभा के बाद निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे।

अल्पसंख्यक छात्रों से अंबेडकर डीबीटी वाउचर में आवेदन आमंत्रित
उदयपुर, 8 नवंबर। अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों से अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना में आवेदन प्रारंभ हो चुके है, जिसकी अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी खुशबू शर्मा ने बताया कि आवेदक ई-मित्र या जनाधार के माध्यम से एसएसओ पोर्टल से एसजेएमएस एसएमएमएस एप पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। योजनान्तर्गत जिला मुख्यालयों पर संचालित समस्त स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के राजकीय महाविद्यालयों को केवल एकेडमिक कोर्स (कला, विज्ञान, एवं वाणिज्य, संकाय हेतु) में अध्ययनरत अल्पसंख्यक समुदायों के केवल बालक छात्रों को, जो घर से दूर रहकर अन्य स्थान पर कमरा किराये पर लेकर या पेइंग गेस्ट के रूप में अध्ययन करते है, उन छात्रों को आवास, भोजन एवं बिजली-पानी इत्यादि सुविधाओं हेतु पुनर्भरण राशि के रूप में अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के अन्तर्गत 2000 रुपये प्रतिमाह (प्रतिवर्ष अधिकतम 10 माह हेतु) अधिकतम 5 वर्षों तक लाभान्वित किया जायेगा। आवेदन के लिए पात्रता व शर्तों के लिए जारी दिषा-निर्देषों का विस्तृत विवरण सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के एसजेएमएस एसएमएमएस एप पर या विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!