सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दिया मतदान का संदेश

उदयपुर, 18 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव- 2024 के तहत मतदाता जागरूकता को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल व स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी सीईओ जिला परिषद कीर्ति राठौड़ के निर्देशन में विविध आयोजन हो रहे हैं।
निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार प्रारंभ किए गए सतरंगी सप्ताह के तहत भी विविध गतिविधियों के माध्यम से आमजन को मतदान का संदेश दिया जा रहा है। इसी क्रम में गुरूवार को नगर निगम स्थित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में लोक कलाकारों की ओर से मतदाता जागरूकता गीत व नृत्य प्रस्तुतियां दी गई। नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, स्वीप प्रभारी श्रीमती कीर्ति राठौड़ ने मतदान की शपथ दिलाई। इस दौरान स्वीप प्रकोष्ठ से पुष्पेंद्रसिंह राठौड़, दिग्विजय सिंह शक्तावत, विक्रम सिंह देवड़ा एवं मनीष जोशी आदि उपस्थित रहे। इसी प्रकार आरटीओ कार्यालय में समस्त कार्मिकों को शत प्रतिशत मतदान करने एवं कराने हेतु प्रेरित करते हुए शपथ दिलाई गई। स्वीप प्रभारी श्रीमती राठौड़, आरटीओ नेमीचद पारीक, स्वीप कार्डिनेटर हितेन्द्र सोनी, जजपालसिंह राठोड, लच्छीराम गुर्जर, विनोद छापरवाल आदि उपस्थित रहे। उधर, चिंतामणि कोचिंग सेंटर पर स्वीप समन्वयक हितेंद्र सोनी, जजपाल सिंह राठौड़ एवं नरेश सुहालका के द्वारा मतदान जागरूकता से संबंधित जानकारियां दी गई एवं साथ ही समस्त विद्यार्थियों को मतदान की शपथ दिलाई गई।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!